महाराष्ट्र: दो विश्वविद्यालयों ने कोविड-19 की पाबंदियों के बीच परीक्षाएं स्थगित कीं | Maharashtra: Two universities postpone examinations amid Covid-19 restrictions

महाराष्ट्र: दो विश्वविद्यालयों ने कोविड-19 की पाबंदियों के बीच परीक्षाएं स्थगित कीं

महाराष्ट्र: दो विश्वविद्यालयों ने कोविड-19 की पाबंदियों के बीच परीक्षाएं स्थगित कीं

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:54 PM IST, Published Date : April 14, 2021/2:53 pm IST

औरंगाबाद/नांदेड़, 14 अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र में औरंगाबाद और नांदेड़ के दो विश्वविद्यालयों ने राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 के बढ़ते मामलों पर काबू पाने के लिए लगाई गयी पाबंदियों के मद्देनजर अपनी परीक्षाएं निलंबित कर दी हैं। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार अगले 15 दिन में होने वाली परीक्षाओं को मराठवाड़ा क्षेत्र के दो विश्वविद्यालयों ने स्थगित कर दिया है।

औरंगाबाद के डॉ बाबासाहेब आंबेडकर मराठवाड़ा विश्वविद्यालय और नांदेड़ के स्वामी रामानंद तीर्थ मराठवाड़ा विश्वविद्यालय ने परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं।

भाषा वैभव माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)