महाराष्ट्र सरकार ने जिम और फिटनेस केंद्रों को 25 अक्टूबर से दोबारा खोलने की अनुमति दी | Maharashtra govt allows gyms and fitness centres to reopen from October 25

महाराष्ट्र सरकार ने जिम और फिटनेस केंद्रों को 25 अक्टूबर से दोबारा खोलने की अनुमति दी

महाराष्ट्र सरकार ने जिम और फिटनेस केंद्रों को 25 अक्टूबर से दोबारा खोलने की अनुमति दी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:13 PM IST, Published Date : October 17, 2020/4:55 pm IST

मुंबई, 17 अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शनिवार को कहा कि प्रदेश में जिम एवं फिटनेस केंद्रों को विजयादशमी के दिन से दोबारा खोलने की अनुमति दी जायेगी, जो 25 अक्टूबर को पड़ रहा है ।

जिम एंव फिटनेस केंद्रों के प्रति​निधियों के साथ ऑनलाइन बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि जुम्बा और योग तथा स्टीम एवं सौना सुविधा जैसी सामूहिक गतिविधियों को अनुमति नहीं दी जायेगी ।

उन्होंने कहा, ”जिम एवं फिटनेस केंद्र लोगों की बेहतरी के लिये है, इसलिये इस बात का ध्यान रखा जाना चाहिये तथा यह सुनिश्चित किया जाना चाहिये संक्रमण का प्रसार नहीं हो । नियमों का सख्ती से पालन किया जाना चाहिये ।”

ठाकरे ने कहा कि कोविड—19 प्रतिबंधों को राज्य सरकार धीरे — धीरे हटाने की दिशा में काम कर रही है ।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सुरक्षा के सभी उपाय किये जाने चाहिये जिसमें हर घंटे परिसर को संक्रमणमुक्त किया जाना, सामाजिक मेल जोल की दूरी, सेनिटाइजेशन एवं मास्क का इस्तेमाल आवश्यक है ।

उन्होंने कहा कि प्रशिक्षकों एवं कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जांच नियमित अंतराल पर की जानी चाहिये ।

भाषा रंजन रंजन मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)