महाराष्ट्र सरकार की वाणिज्यिक वाहनों को वाहन कर पर 50 प्रतिशत की छूट | Maharashtra govt exempts commercial vehicles by 50 per cent on vehicle tax

महाराष्ट्र सरकार की वाणिज्यिक वाहनों को वाहन कर पर 50 प्रतिशत की छूट

महाराष्ट्र सरकार की वाणिज्यिक वाहनों को वाहन कर पर 50 प्रतिशत की छूट

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:37 PM IST, Published Date : September 15, 2020/6:16 pm IST

मुंबई, 15 सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र सरकार ने 2020-21 के लिए वाणिज्यिक वाहनों को वाहन कर पर 50 प्रतिशत छूट देने का सरकारी स्वीकृत प्रस्ताव मंगलवार को जारी किया।

हालांकि, उद्योग प्रतिनिधियों और क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय के अधिकारियों ने कहा कि यह छूट किस तरह दी जाएगी, अभी यह स्पष्ट नहीं है।

सरकारी प्रस्ताव में कहा गया है कि इस छूट का लाभ मालवाहक वाहनों, पर्यटक वाहनों, निजी सेवा वाहनों, उत्खनन वाहनों, वाणिज्यिक कैंपर वाहनों और स्कूल बस इत्यादि को मिलेगा। इस संबंध में राज्य मंत्रिमंडल की पिछले महीने 26 अगस्त की बैठक में निर्णय किया गया था।

संकल्प के मुताबिक इस छूट का लाभ उठाने के लिए वाहन मालिक का 31 मार्च 2020 तक पिछले वित्त वर्ष का पूरा कर अदा होना चाहिए। यह छूट एक अप्रैल 2020 से 31 मार्च 2021 तक के लिए होगी।

राज्य सरकार ने कहा कि इससे सरकारी खजाने पर 700 करोड़ रुपये का दबाव पड़ेगा।

भाषा

शरद महाबीर

महाबीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers