कोविड-19 से निपटने में नये एमबीबीएस स्नातकों को तैनात करे महाराष्ट्र सरकार: सामाजिक कार्यकर्ता | Maharashtra govt to deploy new MBBS graduates to deal with Covid-19: social worker

कोविड-19 से निपटने में नये एमबीबीएस स्नातकों को तैनात करे महाराष्ट्र सरकार: सामाजिक कार्यकर्ता

कोविड-19 से निपटने में नये एमबीबीएस स्नातकों को तैनात करे महाराष्ट्र सरकार: सामाजिक कार्यकर्ता

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:50 PM IST, Published Date : April 5, 2021/11:22 am IST

नागपुर, पांच अप्रैल (भाषा) सामाजिक कार्यकर्ता अमृत बांग ने सोमवार को कहा कि महाराष्ट्र सरकार को कोविड-19 के बढ़ते मामलों से निपटने के लिए इस साल मार्च-अप्रैल में अपना पाठ्यक्रम पूरा करने वाले 2900 एमबीबीएस डॉक्टरों की सेवाएं लेनी चाहिए।

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कोविड-19 के तेजी से बढ़ते मामलों के मद्देनजर दो अप्रैल को राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं पर बहुत दबाव पड़ने की आशंका प्रकट की थी।

ठाकरे ने लाइव वेबकास्ट में कहा था, ‘‘हम बेडों, वेंटीलेटरों की संख्या, ऑक्सीजन तो बढ़ा देंगे लेकिन स्वास्थ्य पेशेवरों के बारे में क्या ? हम और पेशवर कैसे लायेंगे। पिछले एक साल में उनमें से ज्यादातर कोविड-19 से संक्रमित हो गये।’’

बांग ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘करीब 2900 डॉक्टरों ने राज्य सरकार एवं नगर निकाय के मेडिकल कॉलेजों से एमबीबीएस कोर्स एवं इंटर्नशिप पूरा कर लिया है। अप्रैल से उनकी सेवा मिल सकती है। उन्होंने अनुबंध पर हस्ताक्षर भी किये हैं कि वे राज्य स्वास्थ्य सेवाओं के लिए एक साल तक काम करेंगे।’’

बांग ने कहा, ‘‘यदि राज्य सरकार चाहे तो ये 2900 डॉक्टर कोविड-19 के खिलाफ संघर्ष के लिए उपलब्ध हो सकते हैं। ’’

बांग ने दावा किया कि राज्य सरकार कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई के वास्ते उन डॉक्टरों से 500 करोड़ रूपये हासिल कर कोष तैयार कर सकती है, जिन्होंने पिछले तीन-चार सालों में इन अनुबंध का उल्लंघन किया है।

भाषा राजकुमार आशीष

आशीष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers