महाराष्ट्र में खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी देने की नीति की समीक्षा की जाएगी | Maharashtra to review policy of providing government jobs to sportspersons

महाराष्ट्र में खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी देने की नीति की समीक्षा की जाएगी

महाराष्ट्र में खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी देने की नीति की समीक्षा की जाएगी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:41 PM IST, Published Date : September 3, 2020/2:32 pm IST

मुंबई, तीन सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र सरकार ने पुरस्कार विजेता खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी देने की नीति में संशोधन करने का फैसला किया। बृहस्पतिवार को एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है।

संशोधित योजना में यह सुनिश्चित किया जाएगा कि सरकारी नौकरी पाने वाले खिलाड़ी अपने खेल, नए खिलाड़ियों के मार्गदर्शन और राज्य में खेल की संस्कृति विकसित करने पर ध्यान केन्द्रित कर पाएं।

उप मुख्यमंत्री अजित पवार की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया। इस बैठक में खेल राज्य मंत्री अदिति तटकरे तथा मुख्य सचिव संजय कुमार भी मौजूद थे।

संशोधित नीति में एवरेस्ट पर चढ़ने वाले ऐसे पर्वतारोहियों को भी सरकारी नौकरी देने पर विचार किया जाएगा, जिनके रिकॉर्ड को गिनीज और लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड ने मान्यता दी है। इसके अलावा शिव छत्रपति सम्मान और महाराष्ट्र केसरी चैंपियनशिप विजेता पहलवानों को भी सरकारी नौकरी देने पर विचार किया जाएगा।

भाषा जोहेब शाहिद

शाहिद

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)