अगले सप्ताह उत्तरी बंगाल का दौरा कर सकती हैं ममता बनर्जी | Mamata Banerjee to visit North Bengal next week

अगले सप्ताह उत्तरी बंगाल का दौरा कर सकती हैं ममता बनर्जी

अगले सप्ताह उत्तरी बंगाल का दौरा कर सकती हैं ममता बनर्जी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:00 PM IST, Published Date : September 15, 2020/2:28 pm IST

कोलकाता, 15 सितंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अगले सप्ताह उत्तरी बंगाल का दौरा कर वहां हालात का जायजा ले सकती हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

राज्य के सचिवालय के एक अधिकारी ने कहा कि बनर्जी 21 सितंबर सिलीगुड़ी पहुंचकर वहां एक रात ठहर सकती हैं।

उन्होंने कहा कि अगले दिन वह सिलीगुड़ी में सचिवालय की शाखा ‘उत्तर कन्या’ में अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी के अधिकारियों के साथ प्रशासनिक बैठक कर सकती हैं।

अधिकारी ने कहा कि 23 सितंबर को मुख्यमंत्री उसी स्थान पर दार्जिलिंग, कलिमपोंग और कूचबिहार के जिलाधिाकरियों के साथ एक और प्रशासनिक बैठक कर सकती हैं।

उन्होंने कहा कि 24 सितंबर को मुख्यमंत्री का कोलकाता वापस लौटने का कार्यक्रम है।

मार्च में कोविड-19 के फैलने के बाद से बनर्जी का उत्तरी जिलों का यह पहला दौरा होगा। मार्च के पहले सप्ताह में उन्होंने मालदा का दौरा किया था।

अधिकारी ने कहा कि बैठकों के दौरान कोविड-19 नियमों का सख्ती से पालन किया जाएगा।

भाषा जोहेब नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers