काली पूजा में शामिल होने पर क्रिकेटर को मिल रही जान से मारने की धमकी, मांगनी पड़ी माफी | Man arrested for threatening to kill cricketer Shakib

काली पूजा में शामिल होने पर क्रिकेटर को मिल रही जान से मारने की धमकी, मांगनी पड़ी माफी

काली पूजा में शामिल होने पर क्रिकेटर को मिल रही जान से मारने की धमकी, मांगनी पड़ी माफी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:52 PM IST, Published Date : November 17, 2020/3:06 pm IST

ढाका: बांग्लादेश पुलिस ने मंगलवार को क्रिकेटर शाकिबुल हसन को कथित रूप से जान से मारने की धमकी देने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। शाकिबुल को कोलकाता में काली पूजा के पंडाल का उद्घाटन करने के लिये जान से मारने की धमकी मिल रही थी जबकि इस क्रिकेटर ने माफी मांगते हुए कहा था कि वह सिर्फ थोड़े समय के लिये कार्यक्रम से जुड़े थे और उन्होंने पंडाल का उद्घाटन नहीं किया था।

Read More: JCCJ विधायक प्रमोद शर्मा ने अमित जोगी को बताया भस्मासुर, कहा- बाथरूम में बैठकर लेते हैं फैसले, खो गया है मानसिक संतुलन

पुलिस अपराध विरोधी रैपिड एक्शन बटालियन ने मिलकर 28 वर्षीय मोहसिन तालुकदार को गिरफ्तार किया। एक पुलिस अधिकारी ने पीटीआई से कहा, ‘‘वह अब हमारी हिरासत में हैं और उसके खिलाफ कानूनी प्रक्रियायें अपनायी जायेंगी। ’’ शाकिबुल की कार्यक्रम में ली गयी फोटो वायरल होने के बाद तालुकदार ने रविवार की रात फेसबुक पर लाइव होकर जान से मारने की धमकी दी और कहा कि इस क्रिकेटर के पूजा के कार्यक्रम में जाने से उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है।

Read More: छत्तीसगढ़ की महिला कलाकारों ने दीपोत्सव पर अयोध्या में दी रामलीला की प्रस्तुति, बढ़ाया ननिहाल का गौरव, सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया सम्मानित

हालांकि अगली सुबह तालुकदार ने धमकी वापस ले ली और एक और लाइव वीडियो में माफी मांगी। उसकी पत्नी को पूछताछ के लिये हिरासत में लिये जाने के बाद उसे सूनामगंज जिले से गिरफ्तार किया गया। इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिये खेल चुके 33 साल के क्रिकेटर ने फेसबुक पर एक पोस्ट में पूजा पंडाल का उद्घाटन करने से इनकार किया था।

Read More: संजय राउत का बड़ा बयान, कहा- शिवसेना को किसी भी पार्टी से हिंदुत्व पर प्रमाणपत्र की जरूरत नहीं

 
Flowers