Market capitalisation of top 10 companies : सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से छह कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 69,611 करोड़ रुपये बढ़ा | Market capitalisation of six of the top 10 companies on the Sensex rises by Rs 69,611 crore

Market capitalisation of top 10 companies : सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से छह कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 69,611 करोड़ रुपये बढ़ा

Market capitalisation of top 10 companies : सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से छह कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 69,611 करोड़ रुपये बढ़ा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:56 PM IST, Published Date : July 18, 2021/7:38 am IST

नयी दिल्ली, 18 जुलाई (भाषा) सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से छह कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह 69,611.59 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। सबसे अधिक लाभ में रिलायंस इंडस्ट्रीज रही।

शीर्ष 10 कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज के अलावा एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक तथा कोटक महिंद्रा बैंक के बाजार पूंजीकरण में बढ़ोतरी हुई।

वहीं टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर लि. तथा बजाज फाइनेंस का बाजार मूल्यांकन घट गया।

सप्ताह के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 24,470.25 करोड़ रुपये बढ़कर 13,38,763.60 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। सबसे अधिक लाभ में रिलायंस इंडस्ट्रीज रही। आईसीआईसीआई बैंक का बाजार मूल्यांकन 14,966.52 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 4,57,268.94 करोड़ रुपये रहा। एचडीएफसी बैंक की बाजार हैसियत 10,998.18 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 8,41,000.85 करोड़ रुपये पर और एचडीएफसी की 7,259.12 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 4,58,109.66 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।

इसी तरह कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार मूल्यांकन 6,027.27 करोड़ रुपये के लाभ से 3,47,027.74 करोड़ रुपये पर और भारतीय स्टेट बैंक का 5,890.25 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 3,83,936.79 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

इस रुख के उलट हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 8,223.56 करोड़ रुपये घटकर 5,67,331.72 करोड़ रुपये रह गया। टीसीएस का बाजार मूल्यांकन 4,845.75 करोड़ रुपये घटकर 11,81,717.45 करोड़ रुपये पर आ गया। इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 3,642.4 करोड़ रुपये घटकर 6,62,287.84 करोड़ रुपये तथा बजाज फाइनेंस का 570.4 करोड़ रुपये के नुकसान से 3,69,810.18 करोड़ रुपये रह गया।

शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, बजाज फाइनेंस तथा कोटक महिंद्रा बैंक का स्थान रहा।

बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 753.87 अंक या 1.43 प्रतिशत के लाभ में रहा।

भाषा अजय अजय

अजय