मैक्स लाइफ को वित्त वर्ष 2020-21 में 11 प्रतिशत वृद्धि की उम्मीद: सीईओ | Max Life expects 11 percent growth in FY 2020-21: CEO

मैक्स लाइफ को वित्त वर्ष 2020-21 में 11 प्रतिशत वृद्धि की उम्मीद: सीईओ

मैक्स लाइफ को वित्त वर्ष 2020-21 में 11 प्रतिशत वृद्धि की उम्मीद: सीईओ

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:48 PM IST, Published Date : February 21, 2021/10:38 am IST

नयी दिल्ली, 21 फरवरी (भाषा) मैक्स लाइफ इंश्योरेंस के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि कंपनी ने महामारी के बीच दिसंबर 2020 तक चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों में 11 प्रतिशत की वृद्धि हासिल कर निजी क्षेत्र की दूसरी कंपनियों को पीछे छोड़ दिया है।

मैक्स लाइफ के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ प्रशांत त्रिपाठी ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों में हम लगभग 11 प्रतिशत की दर से बढ़े हैं। हम आशा करते हैं कि इसमें और तेजी आएगी। हमें 11 प्रतिशत से अधिक वृद्धि की उम्मीद है (मार्च 2021 के अंत तक)।’’

कंपनी ने बताया कि मजबूत वितरण नेटवर्क और डिजिटल विस्तार की मदद से उसे कारोबार बढ़ाने में मदद मिली।

मैक्स लाइफ के नये व्यवसाय से प्रीमियम संग्रह अप्रैल-दिसंबर 2020 की अवधि में 11 प्रतिशत बढ़कर 3,040 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह 2,740 करोड़ रुपये था।

इसके अलावा कंपनी की निजी बाजार में हिस्सेदारी भी बढ़कर 11 प्रतिशत हो गई।

त्रिपाठी ने कहा, ‘‘हमने हर किसी की तुलना में काफी अधिक वृद्धि हासिल की है और यह कई वर्षों में हमारी उच्चतम बाजार हिस्सेदारी है।’’

कंपनी के बेहतरीन प्रदर्शन के बारे में उन्होंने कहा कि बेहतर रणनीति, साझेदार चैनलों (मुख्य रूप से एक्सिस बैंक और यस बैंक) के साथ ही कंपनी के वितरण नेटवर्क ने इसमें योगदान दिया।

उन्होंने कहा कि इसके अलावा कंपनी ने डिजिटल माध्यमों पर भी काफी जोर दिया।

भाषा पाण्डेय सुमन

सुमन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)