मैजगन डॉक शिपबिल्डर्स के आईपीओ पहले दिन दो गुना अभिदान | Mazgan Dock Shipbuilders IPO subscribed twice on first day

मैजगन डॉक शिपबिल्डर्स के आईपीओ पहले दिन दो गुना अभिदान

मैजगन डॉक शिपबिल्डर्स के आईपीओ पहले दिन दो गुना अभिदान

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:59 PM IST, Published Date : September 29, 2020/2:53 pm IST

नयी दिल्ली, 29 सितंबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की रक्षा कंपनी मैजगन डॉक शिपबिल्डर्स के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को पहले दिन दो गुना अभिदान मिला। कंपनी की योजना आईपीओ से 444 करोड़ रुपये जुटाने की है।

आंकड़ों के मुताबिक कंपनी के आईपीओ को पहले दिन 3,05,99,017 शेयरों के मुकाबले 6,39,74,227 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं। इसके लिए कीमत दायरा 135 से 145 रुपये प्रति शेयर है।

पात्र संस्थागत निवेशक श्रेणी में आईपीओ को चार प्रतिशत अभिदान मिला। वहीं गैर-संस्थागत श्रेणी में 78 प्रतिशत अभिदान मिला।

इसके अलावा खुदरा व्यक्तिगत निवेशक श्रेणी में कंपनी को 5.65 गुना अधिक अभिदान मिला। आईपीओ बृहस्पतिवार को बंद होगा।

कंपनी ने येस सिक्युरिटीज, एक्सिस कैपिटल, एडेलवाइस फाइनेंशियल सर्विसेस, डैम कैपिटल एडवाइजर्स और जे.एम. फाइनेंशियल को इसके प्रबंधन की जिम्मेदारी दी है।

कंपनी का इन शेयरों को बीएसई और एनएसई पर पंजीकृत कराने का प्रस्ताव है।

कंपनी भारतीय नौसेना के लिए युद्धक पोतों और पनडुब्बी के निर्माण और मरम्मत का काम करती है।

भाषा

शरद मनोहर

मनोहर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)