मेकमायट्रिप ने संयुक्त अरब अमीरात में रखा कदम | McMytrip steps up in UAE

मेकमायट्रिप ने संयुक्त अरब अमीरात में रखा कदम

मेकमायट्रिप ने संयुक्त अरब अमीरात में रखा कदम

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:02 PM IST, Published Date : September 16, 2020/3:49 pm IST

नयी दिल्ली, 16 सितंबर (भाषा) ऑनलाइन यात्रा संबंधी सेवाएं मुहैया कराने वाली कंपनी मेकमायट्रिप ने बुधवार को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के बाजार में प्रवेश की घोषणा की। कंपनी आबूधाबी, दुबई, शारजाह, अजमान, फुजारइराह, रस अल खाईमाह और उम्म अल कुवैन में अपनी सेवाएं देगी।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसका पूरा ध्यान यूएई में यात्रियों को अलग अनुभव प्रदान करने पर है। कंपनी उड़ान, होटल, लक्जरी ठहराव, गतिविधियों और अन्य तरह की सेवाएं प्रदान करेगी।

कंपनी इसे लेकर भारत और यूएई दोनों जगह एक प्रचार अभियान शुरू करेगी। इसी के साथ कंपनी ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की रॉयल चैलेंजर्स, मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स जैसी टीम के साथ साझेदारी भी की है।

कंपनी के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेश मगोव ने कहा कि ‘‘मेकमायट्रिप को यूएई जैसे नए बाजार में ले जाने को हम रोमांचित हैं। वहां हम अपने यात्रियों की बदलती जरूरत के अनुरूप गहरी समझ से तैयार यात्रा सेवाओं को पेश कर रहे हैं।’’

भाषा

शरद महाबीर

महाबीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)