वैतरणा रेलवे पुल के पास गाद निकालने संबंधी समस्या पर होगी बैठक | Meeting to be held on silting problem near Vaitarna Railway Bridge

वैतरणा रेलवे पुल के पास गाद निकालने संबंधी समस्या पर होगी बैठक

वैतरणा रेलवे पुल के पास गाद निकालने संबंधी समस्या पर होगी बैठक

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:38 PM IST, Published Date : April 8, 2021/3:01 pm IST

पालघर, आठ अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र के पालघर जिला प्रशासन ने बृहस्पतिवार को कहा कि वैतरणा रेलवे पुल के पास गाद निकालने से उत्पन्न खतरों पर चर्चा करने के लिए रेलवे, राजस्व विभाग और पुलिस के अधिकारी बैठक करेंगे।

प्रशासन द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार रेलवे ने बार-बार गाद निकालने की वजह से वैतरणा नदी पर पुल संख्या 92 के लिए उत्पन्न हो रहे खतरे से अवगत कराया है।

इसमें कहा गया कि स्थानीय पुलिस और राजस्व अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है कि पुल के आसपास से कोई गाद न निकाली जाए।

वैतरणा रेलवे पुल मुंबई-अहमदाबाद मार्ग पर है और यह दिल्ली तथा उत्तर भारत के लिए मार्ग को भी जोड़ता है।

इस पुल को किसी नुकसान से पश्चिमी रेल लाइन पर ट्रेन यातायात प्रभावित होगा।

विज्ञप्ति में कहा गया कि संबंधित विभागों की जल्द ही बैठक होगी।

भाषा नेत्रपाल उमा

उमा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers