अब बच्चों की पिटाई करना होगा गैर कानूनी! संसद ने बच्चों की पिटाई पर रोक लगाने वाले कानून को मंजूरी दी | Mexico's parliament approves law prohibiting beating of children

अब बच्चों की पिटाई करना होगा गैर कानूनी! संसद ने बच्चों की पिटाई पर रोक लगाने वाले कानून को मंजूरी दी

अब बच्चों की पिटाई करना होगा गैर कानूनी! संसद ने बच्चों की पिटाई पर रोक लगाने वाले कानून को मंजूरी दी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:02 PM IST, Published Date : December 11, 2020/4:32 am IST

मेक्सिको सिटी, 11 दिसंबर (एपी) मेक्सिको की संसद के निचले सदन ने माता-पिता, देखभाल करने वालों, शिक्षकों या अभिभावकों द्वारा बच्चों को दिए जाने वाले सभी प्रकार के शारीरिक दंड पर रोक लगाने संबंधी एक कानून को सर्वसम्मति से मंजूरी दी है।

ये भी पढ़ें- Artemis Moon missions : अमेरिका के मून मिशन में भारतीय मूल के राजा …

कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को कहा कि ऐसा अनुमान है कि एक से 14 साल के बीच के 63 प्रतिशत बच्चों ने शारीरिक दंड झेला है।

कांग्रेस के अनुसार ढकेलना,नोचना, काटना, बाल अथवा कान खींचना या नाबालिगों को किसी भी असुविधाजनक स्थिति में लाने संबंधी व्यवहार को गैरकानूनी घोषित किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- फाइजर-बायोएनटेक के टीके को आपात मंजूरी देने की अनुशंसा, अमेरिकी सरक…

कानून को अब मंजूरी के लिए राष्ट्रपति के पास भेज दिया गया है।