'असली कोबरा हूं, कोई हक छीनेगा तो सामने खड़ा हो जाऊंगा', BJP का दामन थामने के बाद मिथुन दा ने कही ये बात... | Mithun Chakraborty joins BJP ahead of PM's rally in Kolkata

‘असली कोबरा हूं, कोई हक छीनेगा तो सामने खड़ा हो जाऊंगा’, BJP का दामन थामने के बाद मिथुन दा ने कही ये बात…

'असली कोबरा हूं, कोई हक छीनेगा तो सामने खड़ा हो जाऊंगा', BJP का दामन थामने के बाद मिथुन दा ने कही ये बात...

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:19 PM IST, Published Date : March 7, 2021/10:13 am IST

कोलकाता: अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती रविवार को यहां ब्रिगेड परेड मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी रैली से पहले भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गये। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष एवं अन्य ने मिथुन चक्रवर्ती का पार्टी में स्वागत किया। घोष ने चक्रवर्ती को पार्टी का झंडा सौंपा। इसके बाद राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित अभिनेता ने कहा कि वह हमेशा से वंचितों के लिए काम करना चाहते थे और भाजपा ने उन्हें अपनी आकांक्षा पूरी करने के लिए एक मंच दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें बंगाली होने पर गर्व है।

Read More: चलती ट्रेन में चोरी करने वाले दो शातिर चोर चढ़े पुलिस के हत्थे, 6 लाख रुपए के सोना-चांदी के जेवरात जब्त

उन्होंने कहा, ‘‘मैं हमेशा जीवन में कुछ बड़ा करना चाहता था, लेकिन कभी भी इतनी बड़ी रैली का हिस्सा बनने का सपना नहीं देखा था, जिसे दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदी द्वारा संबोधित किया जाना है। मैं हमारे समाज के गरीब वर्गों के लिए काम करना चाहता था और वह इच्छा अब पूरी होगी।’’ इस पर समर्थकों ने खुशी जतायी। चक्रवर्ती ने इस मौके पर अपनी एक फिल्म का एक संवाद भी बोले और कहा, ‘‘अमी जोल्धोराओ नोई, बीले बोराओ नोई … अमि इक्ता कोबरा, ईक चोबोल-ई छोबी (मुझे एक हानिरहित सांप समझने की गलती न करें, मैं एक कोबरा हूं, लोगों को एक बार में डंसकर मार भी सकता हूं)।’’

Read More: अवैध कॉलोनियों पर सख्ती, 106 कॉलोनाइजर्स के खिलाफ FIR, 593 अवैध कॉलोनी किए गए चिन्हित

विजयवर्गीय ने शनिवार शाम यहां चक्रवर्ती के निवास पर मुलाकात के बाद घोषणा की थी कि वह रैली में शामिल होंगे। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने पिछले महीने मुंबई में अभिनेता के आवास पर उनसे मुलाकात की थी। इसके बाद उनके भाजपा में शामिल होने की अटकलें शुरू हो गयी थीं । तृणमूल कांग्रेस से राज्यसभा सदस्य रह चुके अभिनेता ने सारदा पोंजी घोटाले में नाम आने के बाद 2016 में उच्च सदन की सदस्यता छोड़ दी थी। उन्होंने हालांकि इसके लिए स्वास्थ्य ठीक नहीं होने का हवाला दिया था।

Read More: इस देश ने जारी किया 10 लाख का नोट, जानिए क्यों लेना पड़ा ऐसा फैसला?