क्रिसमस और नए साल पर भी नहीं जला सकते पटाखे, कोरोना के चलते इस राज्य सरकार ने लगाई पाबंदी | Mizoram govt decides to ban burning of firecrackers on Christmas and New Year

क्रिसमस और नए साल पर भी नहीं जला सकते पटाखे, कोरोना के चलते इस राज्य सरकार ने लगाई पाबंदी

क्रिसमस और नए साल पर भी नहीं जला सकते पटाखे, कोरोना के चलते इस राज्य सरकार ने लगाई पाबंदी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 09:00 PM IST, Published Date : November 24, 2020/5:49 am IST

आइजोल, (भाषा) मिजोरम सरकार ने वायु प्रदूषण को रोकने के लिए क्रिसमस और नववर्ष पर पटाखे जलाने पर पाबंदी लगाने का फैसला किया है। वायु प्रदूषण के कारण कोविड-19 के मरीजों तथा अन्य को होने वाली श्वसन संबंधी दिक्कतें काफी बढ़ सकती हैं जिसके मद्देनजर यह फैसला लिया गया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

Read More News:  अगले तीन महीने के भीतर महाराष्ट्र में भाजपा बना लेगी सरकार, केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे ने किया दावा

उन्होंने बताया कि इस बारे में फैसला गृह मंत्री लाछामलियाना की अध्यक्षता में हुई उच्च स्तरीय बठक के दौरान लिया गया। अधिकारी ने बताया कि पटाखों के अलावा, आकाश लालटेनें तथा बंदूकों जैसी अन्य खिलौना वस्तुओं पर भी पाबंदी होगी।

Read More News: अब बारात में सिर्फ 50 लोग हो सकेंगे शामिल, रात 10 बजे तक संपन्न करना होगा शादी का कार्यक्रम, भोपाल ​प्रशासन ने जारी की गाइडलाइन

राज्य में कोविड-19 के कुल 3,710 मामले हैं जिनमें से 452 संक्रमितों का इलाज चल रहा है।

Read More News: तीन भाजपा नेताओं को पार्टी ने दिखाया बाहर का रास्ता, शिकायतों के आधार पर प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र रैना ने लिया फैसला