मोदी शनिवार को स्टार्टअप इंडिया अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करेंगे | Modi to address Startup India International Conference on Saturday

मोदी शनिवार को स्टार्टअप इंडिया अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करेंगे

मोदी शनिवार को स्टार्टअप इंडिया अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करेंगे

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:33 PM IST, Published Date : January 14, 2021/12:54 pm IST

नयी दिल्ली, 14 जनवरी (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को स्टार्टअप से बातचीत करेंगे और वाणिज्य तथा उद्योग मंत्रालय द्वारा आयोजित वैश्विक सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा कि मोदी 16 जनवरी को शाम पांच बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए स्टार्टअप से बात करेंगे और सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार ‘प्रारंभ: स्टार्टअप इंडिया अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन’ का आयोजन 15 और 16 जनवरी 2021 को किया जाएगा। दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन प्रधानमंत्री द्वारा अगस्त 2018 में काठमांडू में आयोजित चौथे बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में की गई घोषणाअरें के तहत किया जा रहा है।

काठमांडू शिखर सम्मेलन में भारत ने बिम्सटेक स्टार्टअप सम्मेलन आयोजित करने की घोषणा की थी। इस सम्मेलन का आयोजन स्टार्टअप इंडिया पहल की पांचवी वर्षगांठ के मौके पर किया जा रहा है।

इस शिखर सम्मेलन में 25 से अधिक देशों के 200 से अधिक वैश्विक वक्ता शामिल होंगे तथा इसमें 24 सत्र आयोजित किये जायेंगे।

भाषा मनोहर पाण्डेय

मनोहर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)