मदर डेयरी ने मिठाई पोर्टफोलियो का विस्तार किया, दो-तीन साल में 100 करोड़ रु. के कारोबार का लक्ष्य | Mother Dairy expands sweet portfolio, aims to trade Rs 100 crore in two-three years

मदर डेयरी ने मिठाई पोर्टफोलियो का विस्तार किया, दो-तीन साल में 100 करोड़ रु. के कारोबार का लक्ष्य

मदर डेयरी ने मिठाई पोर्टफोलियो का विस्तार किया, दो-तीन साल में 100 करोड़ रु. के कारोबार का लक्ष्य

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:44 PM IST, Published Date : January 14, 2021/1:08 pm IST

नयी दिल्ली, 14 जनवरी (भाषा) दिल्ली-एनसीआर में दूध की प्रमुख आपूर्तिकर्ता मदर डेयरी ने अपने मिठाइयों के कोरबार में पोर्टफोलियो (उत्पाद सूची) का विस्तार किया है।

कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि मदर डेयरी का अगले दो से तीन साल में अपने मिठाई पोर्टफोलियो से 100 करोड़ रुपये के कारोबार का लक्ष्य है।

जोशी ने कहा, ‘‘भारतीय डेयरी और बागवानी पारिस्थितिकी तंत्र का ग्रामीण अर्थव्यवस्था की समृद्धि में बड़ा योगदान है।’’ उन्होंने कहा कि बागवानी के इन उत्पादों को झारखंड के आदिवासियों से खरीदा जाएगा। इससे उन्हें नया बाजार मिलेगा और उनकी आजीविका पर सकारात्मक असर पड़ेगा।

कंपनी ने कहा है कि वह इस नए खंड में 100 करोड़ रुपये की बिक्री का लक्ष्य लेकर चल रही है। राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी) की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी मदर डेयरी फ्रूट एंड वेजिटेबल प्राइवेट लिमिटेड ने मिठाई के दो नए संस्करण मथुरा पेड़ा और मेवा आटा लड्डू पेश किए हैं।

इसके अलावा कंपनी ने मकर संक्रांति के मौके पर अपने सफल ब्रांड के तहत तीन पैकेटबंद खाद्य उत्पाद फ्रोजन ड्रमस्टिक, फ्रोजन कट ओकरा (कटी भिंडी) और फ्रोजन हल्दी पेस्ट क्यूब पेश किया है। इस मौके पर एनडीडीबी की चेयरमैन वर्षा जोशी और मदर डेयरी के उप प्रबंध निदेशक ओमवीर सिंह उपस्थित थे।

दिल्ली-एनसीआर में मदर डेयरी के 1,500 दूध के बूथ और 300 सफल दुकानें हैं।

भाषा अजय अजय मनोहर

मनोहर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)