मप्र: भोपाल में कोरोना कर्फ्यू की अवधि एक जून तक बढ़ी | Mp: Corona curfew in Bhopal extended till June 1

मप्र: भोपाल में कोरोना कर्फ्यू की अवधि एक जून तक बढ़ी

मप्र: भोपाल में कोरोना कर्फ्यू की अवधि एक जून तक बढ़ी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:37 PM IST, Published Date : May 22, 2021/10:06 am IST

भोपाल, 22 मई (भाषा) मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिये लगाये गये ‘‘कोरोना कर्फ्यू’’ को जिला प्रशासन ने एक जून तक बढ़ा दिया है।

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में बढ़ते मामलों के कारण भोपाल में जिला प्रशासन द्वारा 12 अप्रैल से ‘‘कोरोना कर्फ्यू’’ लगाने के बाद इसकी अवधि को कई दफा बढ़ाया जा चुका है। इससे पहले कोरोना कर्फ्यू की अवधि 24 मई तक बढ़ाई गई थी। शनिवार को एक बार फिर जिला प्रशासन ने इसे एक जून तक बढ़ा दिया है।

भोपाल जिला कलेक्टर अविनाश लवानिया द्वारा जारी आदेश के अनुसार, भोपाल नगर निगम और बैरसिया कस्बे के तहत आने वाले इलाकों में कोरोना कर्फ्यू एक जून सुबह छह बजे तक बढ़ा दिया गया है।

एक अधिकारी ने कहा कि आवश्यक सेवाओं और आपातकालीन यात्रा को प्रतिबंध के दायरे से छूट दी गई है।

अधिकारी के अनुसार, शनिवार तक भोपाल जिले में कोविड-19 के मरीजों की संख्या बढ़कर 1,16,481 हो गयी है जबकि इसमें से 895 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है।

भाषा दिमो शफीक

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)