मुंबई बारिश: जलशोधन संयंत्र में पानी भरने पर बीएमसी ने उबालकर पानी पीने की सलाह दी | Mumbai rains: BMC advises to boil and drink water when water is filled in water treatment plant

मुंबई बारिश: जलशोधन संयंत्र में पानी भरने पर बीएमसी ने उबालकर पानी पीने की सलाह दी

मुंबई बारिश: जलशोधन संयंत्र में पानी भरने पर बीएमसी ने उबालकर पानी पीने की सलाह दी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:49 PM IST, Published Date : July 18, 2021/11:20 am IST

मुंबई, 18 जुलाई (भाषा) मुंबई में पिछले दो दिनों से भारी बारिश होने की वजह से भांडुप के जल शोधन संयंत्र में पानी भरने के बाद बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने लोगों से पेयजल उबालकर पीने की अपील की है।

एक अधिकारी ने बताया कि परिसर में पानी भरने से बिजली के वे उपकरण ठप्प हो गये हैं, जिससे जल को शुद्ध करने का कार्य किया जाता था। यह देश की आर्थिक राजधानी को पानी की आपूर्ति करने वाला एक प्रमुख स्थान है।

अधिकारी ने बताया कि परिसर के पंप तंत्र तो कुछ घंटे के भीतर काम करने लगेंगे लेकिन ‘फिल्टर’ प्रक्रिया को पटरी पर लाने में कुछ समय लगेगा। उन्होंने बताया कि इस स्थिति में पीने के पहले पानी को उबालना बचाव का सबसे बेहतर उपाय है।

अधिकारियों ने बताया कि परिसर में पानी भरने से शहर के ज़्यादातर हिस्सों में जलापूर्ति प्रभावित हो गई है।

भाषा स्नेहा सुभाष

सुभाष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers