मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट में बंगाल की कप्तानी करेंगे मजूमदार | Mushtaq Ali to captain Bengal in T20 tournament Majumdar

मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट में बंगाल की कप्तानी करेंगे मजूमदार

मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट में बंगाल की कप्तानी करेंगे मजूमदार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:17 PM IST, Published Date : January 1, 2021/10:26 am IST

कोलकाता, एक जनवरी (भाषा) अनुभवी बल्लेबाज अनुस्तूप मजूमदार को अभिमन्यु ईश्वरन की जगह आगामी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए बंगाल का कप्तान बनाया गया है।

श्रीवत्स गोस्वामी टीम के उपकप्तान होंगे जिसमें भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के भाई मोहम्मद कैफ को भी शामिल किया गया है। कैफ हरफनमौला खिलाड़ी है, जो तेज गेंदबाजी करते है।

मजूमदार ने पिछले सत्र में अपने दम पर टीम को फाइनल में पहुंचाया था, जिसका पुरस्कार उन्हें कप्तानी के तौर पर मिला है।

बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) ने हालांकि बताया कि 36 साल के मजूमदार को सिर्फ घरेलू टी20 टूर्नामेंट के लिए टीम का कप्तान बनाया गया है ताकि ईश्वरन के ‘कप्तानी के बोझ’ को कम किया जा सकें।

सीएबी से जारी बयान में कहा गया, ‘‘ सीएबी अध्यक्ष अभिषेक डालमिया और मानद सचिव स्नेहाशीष गांगुली ने मजूमदार, गोस्वामी और ईश्वरन से बात कर इस फैसले से अवगत करा दिया है। चयनकर्ताओं का मानना है कि कप्तानी के बोझ से मुक्त होकर ईश्वरन खुल कर खेल पायेंगे।’’

बंगाल की टीम 10 से 31 जनवरी तक खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में तमिलनाडु, झारखंड, ओडिशा, असम और हैदराबाद के साथ ग्रुप बी है। टीम को हालांकि घरेलू मैदान में मैच खेलने का फायदा मिलेगा।

बंगाल टीम: अनुस्तूप मजुमदार (कप्तान), श्रीवत्स गोस्वामी (उप-कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, मनोज तिवारी, सुदी चटर्जी, इशान पोरेल, रित्विक रॉय चौधरी, विवेक सिंह, शाहबाज अहमद, अर्नब नंदी, मुकेश कुमार, आकाश दीप, अभिषेक दास, अभिषेक दास , मोहम्मद कैफ, अरित्र चटर्जी, सुवनकर बाल, रितिक चटर्जी, प्रयास रे बर्मन, कैफ अहमद, रविकांत सिंह।

भाषा आनन्द मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)