कोविड नियमों का पालन करते हुए ईद-उल-अजहा की नमाज अदा करें मुसलमान: जमीयत | Muslims offer Eid-ul-Adha prayers following Covid rules: Jamiat

कोविड नियमों का पालन करते हुए ईद-उल-अजहा की नमाज अदा करें मुसलमान: जमीयत

कोविड नियमों का पालन करते हुए ईद-उल-अजहा की नमाज अदा करें मुसलमान: जमीयत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 09:00 PM IST, Published Date : July 17, 2021/5:13 pm IST

नयी दिल्ली, 17 जुलाई (भाषा) प्रमुख मुस्लिम संगठन जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने शनिवार को समुदाय के लोगों से आग्रह किया कि वे स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी कोविड-संबंधी नियमों का पालन करते हुए 21 जुलाई को मस्जिदों या घरों में ईद-उल-अजहा की नमाज अदा करें।

जमीयत प्रमुख मौलाना अरशद मदनी ने कहा कि खुतबा (धर्मोपदेश) और नमाज के बाद जल्द कुर्बानी देना बेहतर है और कचरे का निपटारा इस तरह किया जाए कि इससे दुर्गंध न आए।

उन्होंने एक बयान में कहा कि कोरोना वायरस अभी खत्म नहीं हुआ है और महामारी की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए, मुसलमानों को स्वास्थ्य मंत्रालय के सभी दिशानिर्देशों का पालन करते हुए मस्जिदों में या घर पर ईद-उल-अजहा की नमाज अदा करनी चाहिए।

उन्होंने मुसलमानों को कानून द्वारा निषिद्ध किसी भी जानवर की कुर्बानी करने को लेकर भी आगाह किया।

कुर्बानी का त्योहार कही जाने वाली ईद उल-अजहा बुधवार को मनाई जाएगी।

भाषा जोहेब उमा

उमा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers