म्यांमा के सैन्य शासन ने इंटरनेट पर पाबंदी बढ़ाई, सैटेलाइट टीवी डिशों को जब्त किया गया | Myanmar military regime increases internet ban, seizes satellite TV dishes

म्यांमा के सैन्य शासन ने इंटरनेट पर पाबंदी बढ़ाई, सैटेलाइट टीवी डिशों को जब्त किया गया

म्यांमा के सैन्य शासन ने इंटरनेट पर पाबंदी बढ़ाई, सैटेलाइट टीवी डिशों को जब्त किया गया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:45 PM IST, Published Date : April 8, 2021/2:45 pm IST

यांगून, आठ अप्रैल (एपी) म्यांमा के सैन्य शासन में सूचना पर बंदिशें बृहस्पतिवार को और बढ़ गयीं तथा कई नेटवर्कों पर फाइबर ब्रॉडबैंड सेवा मिल नहीं पा रही है।

कुछ इलाकों में अधिकारियों ने अंतरराष्ट्रीय समाचार प्रसारण की सुविधा पाने के लिए इस्तेमाल सैटेलाइट डिशों को भी जब्त करना शुरू कर दिया है।

म्यांमा में एक फरवरी को हुए सैन्य तख्तापलट के खिलाफ प्रदर्शन बृहस्पतिवार को भी जारी रहे जिनमें एक दिन पहले ही सुरक्षा बलों ने 11 लोगों को मार दिया था।

अभी यह स्पष्ट नहीं है कि कम से कम दो सेवा प्रदाताओं एमबीटी तथा इन्फाइनाइट नेटवर्कों के लिए इंटरनेट सेवाओं में अवरोध क्या अस्थायी है। एमबीटी ने कहा कि यांगून तथा मांडले के बीच लाइन टूटने की वजह से उसकी सेवा बाधित हुई है। ये दोनों देश के दो सबसे बड़े शहर हैं।

हालांकि, इंटरनेट उपयोगकर्ता पिछले सप्ताह सेवाओं में इस व्यापक अवरोध के लिए शिकायत कर रहे हैं।

सैन्य जुंटा ने तख्ता पलट के बाद से इंटरनेट सेवाओं को अवरुद्ध करना शुरू कर दिया था।

सूचना के स्रोत के तौर पर सैटेलाइट टीवी के उपयोग पर भी खतरा मंडरा रहा है।

एपी वैभव दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers