एनबीसीसी का चुनाव आयोग के साथ द्वारका में कार्यालय भवन बनाने के लिये समझौता | NBCC enters into MoU with Election Commission to construct office building in Dwarka

एनबीसीसी का चुनाव आयोग के साथ द्वारका में कार्यालय भवन बनाने के लिये समझौता

एनबीसीसी का चुनाव आयोग के साथ द्वारका में कार्यालय भवन बनाने के लिये समझौता

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:25 PM IST, Published Date : September 3, 2020/10:42 am IST

नयी दिल्ली, तीन सितंबर (भाषा) सरकारी कंपनी एनबीसीसी को चुनाव आयोग से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के द्वारका में कार्यालय भवन का डिजायन तैयार करने व निर्माण के लिये 150 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।

एनबीसीसी ने शेयर बाजारों को बताया कि उसने भवन की योजना, डिजायन और निर्माण के लिये चुनाव आयोग के साथ एक सितंबर को एक समझौते पर हस्ताक्षर किये।

कंपनी परियोजना के प्रबंधन परामर्शदाता के रूप में काम करेगी।

उसने कहा, ‘‘इसकी लागत 150 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है।’’

भाषा

सुमन महाबीर

महाबीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)