राकांपा कार्यक्रम: पुणे की पुलिस ने कोविड-19 नियमों के उल्लंघन को लेकर दर्ज किया मामला | NCP programme: Pune police register case for violation of Covid-19 rules

राकांपा कार्यक्रम: पुणे की पुलिस ने कोविड-19 नियमों के उल्लंघन को लेकर दर्ज किया मामला

राकांपा कार्यक्रम: पुणे की पुलिस ने कोविड-19 नियमों के उल्लंघन को लेकर दर्ज किया मामला

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:52 PM IST, Published Date : June 20, 2021/10:25 am IST

पुणे (महाराष्ट्र) , 20 जून (भाषा) एक दिन पहले यहां पार्टी के नये कार्यालय के उद्घाटन में राकांपा कार्यकर्ताओें की भीड़ जुटने के बाद रविवार को कोविड-19 नियमों के उल्लंघन को लेकर मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार एवं अन्य पार्टी नेताओं की उपस्थिति में यह कार्यक्रम हुआ था। शिवाजीनगर थाने के एक अधिकारी ने कहा , ‘‘ आयोजकों ने यह दावा करते हुए पुलिस से कार्यक्रम की अनुमति मांगी थी कि 100-150 लोग जुटेंगे, लेकिन वहां पहुंचने वालों की संख्या करीब 500 थी और उनमें से ज्यादातर ने मास्क नहीं पहना था एवं उनके बीच उचित दूरी भी नहीं थी। हमने राकांपा की शहर इकाई के अध्यक्ष प्रशांत जगताप एवं अन्य के विरूद्ध भादसं, आपदा प्रबंधन अधिनियम एवं अन्य संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया है। ’’

जगताप ने रविवार को माफी मांगी एवं कहा कि योजना तो कार्यक्रम को बिल्कुल सामान्य रखने की थी, लेकिन कार्यकर्ता जुटते चले गये और भीड़ बढ़ गयी। संयोग से यह उल्लंघन उसी दिन हुआ जब पवार ने एक समीक्षा बैठक के बाद लोगों को सावधानियां घटाने के विरूद्ध चेतावनी दी थी और कहा था कि ऐसा नहीं करने से संक्रमण की तसरी लहर आ सकती है।

भाषा

राजकुमार दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)