सांगली में राकांपा ने जीता महापौर का चुनाव, भाजपा के लिये झटका | NCP wins mayoral election in Sangli, shocks BJP

सांगली में राकांपा ने जीता महापौर का चुनाव, भाजपा के लिये झटका

सांगली में राकांपा ने जीता महापौर का चुनाव, भाजपा के लिये झटका

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:32 PM IST, Published Date : February 23, 2021/11:12 am IST

पुणे, 23 फरवरी (भाषा) भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका देते हुये राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने सांगली मिराज कुपवाड़ नगर निगम से महापौर का पद भगवा पार्टी से छीन लिया है । नगर निगम में भाजपा बहुमत में है ।

राकांपा के दिग्विजय सूर्यवंशी को नगर निकाय का महापौर निर्वाचित किया गया । इससे पहले भारतीय जनता पार्टी के पांच पार्षदों ने उनके पक्ष में मतदान किया था ।

राकांपा के जिला अध्यक्ष संजय बजाज ने बताया, ‘‘नगर निकाय में 78 सदस्य हैं । निर्वाचन के दौरान राकांपा उम्मीदवार को 39 मत प्राप्त हुये जबकि भाजपा के धीरज सूर्यवंशी को 36 मत प्राप्त हुये ।

उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के पांच पार्षदों ने राकांपा उम्मीदवार के पक्ष में मतदान किया जबकि दो मतदान से अनुपस्थित रहे ।

इससे पहले, नगर निकाय में भारतीय जनता पार्टी के सदस्यों की संख्या 43 थी जबिक राकांपा के पास 34 सदस्य थे । उन्होंने बताया कि राकांपा मतदान के दौरान सात मतों का प्रबंधन करने में सफल रही ।

उन्होंने बताया कि कांग्रेस के उमेश पाटिल को उप महापौर चुना गया ।

भाषा रंजन रंजन माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)