एनएफआरए ने पक्षकारों के साथ कामकाज बढ़ाने के तौर तरीकों पर परिचर्चा पत्र जारी किया | NFRA issues discussion paper on ways to increase functioning with parties

एनएफआरए ने पक्षकारों के साथ कामकाज बढ़ाने के तौर तरीकों पर परिचर्चा पत्र जारी किया

एनएफआरए ने पक्षकारों के साथ कामकाज बढ़ाने के तौर तरीकों पर परिचर्चा पत्र जारी किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:47 PM IST, Published Date : June 8, 2021/6:42 pm IST

नयी दिल्ली, आठ जून (भाषा) राष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिंग प्राधिकरण (एनएफआरए) ने विभिन्न पक्षकारों के साथ कामकाज के संबंध में तौर तरीकों को लेकर एक परिचर्चा पत्र जारी कर उसपर उनके सुझाव और टिप्पणियां आमंत्रित की हैं।

परिचर्चा पत्र को संबंद्ध पक्षों के साथ कामकाज बढ़ाने पर केन्द्रित रखा गया है। इसे तकनीकी सलाहकार समिति द्वारा की गई सिफारिशों पर विचार करने के बाद तैयार किया गया है। इस समिति को एनएफआरए ने बनाया था।

इस संबंध में मंगलवार को जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘तकनीकी सलाहकार समिति की महत्वपूर्ण सिफारिश सलाहकार, विचार विमर्श समूहों के गठन, फैलोशिप कार्यक्रमों, एनएफआरए की निरीक्षण नीति और एनएफआरए की नियामकीय क्षमता को बेहतर करने के संबंध में थी।’’

परिचर्चा पत्र पर सुझाव और टिप्पणियां भेजने की अंतिम तिथि 10 जुलाई 2021 है।

एनएफआरए अक्टूबर 2018 में बनाया गया था। इसका मूलभूत उद्देश्य जनरुचि वाली इकाइयों के लिये भारतीय वित्तीय रिपोर्टिंग प्रणाली में सुनियोजित ढंग से बदलाव लाना है।

भाषा

महाबीर मनोहर

मनोहर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers