एनएसई ने निफ्टी वित्तीय सेवा सूचकांक पर डेरिवेटिव की शुरुआत की | NSE launches derivatives on Nifty Financial Services Index

एनएसई ने निफ्टी वित्तीय सेवा सूचकांक पर डेरिवेटिव की शुरुआत की

एनएसई ने निफ्टी वित्तीय सेवा सूचकांक पर डेरिवेटिव की शुरुआत की

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:10 PM IST, Published Date : January 11, 2021/2:43 pm IST

नयी दिल्ली, 11 जनवरी (भाषा) नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने सोमवार को निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स पर वायदा कारोबार (डेरिवेटिव) की शुरुआत की। यह संस्थागत के साथ-साथ खुदरा निवेशकों को अपने निवेश का प्रबंधन करने के लिये अधिक लचीलापन प्रदान करेगा।

यह पहली बार है जब एक्सचेंज ने शेयर सूचकांक डेरिवेटिव के लिये साप्ताहिक वायदा उपलब्ध कराया है।

इस सूचकांक में 20 शेयर हैं और इसे भारतीय वित्तीय बाजार का व्यवहार व प्रदर्शन दर्शाने के लिये तैयार किया गया है, जिसमें बैंक, वित्तीय संस्थान, हाउसिंग फाइनेंस, बीमा कंपनियां और अन्य वित्तीय सेवा कंपनियां शामिल हैं।

निफ्टी 500 इंडेक्स में 33.5 फीसदी हिस्सा होने के कारण वित्तीय सेवा की अहमियत है।

सोमवार को 13.35 बजे तक वायदा में 5,464 अनुबंधों और विकल्पों में 81,772 अनुबंधों में कारोबार हुआ। एक्सचेंज के अनुसार, सूचकांक का टर्नओवर 378 करोड़ रुपये रहा।

अभी एक्सचेंज केवल दो इक्विटी सूचकांकों ‘निफ्टी 50 इंडेक्स और निफ्टी बैंक इंडेक्स’ पर सूचकांक डेरिवेटिव प्रदान करता है।

भाषा

सुमन महाबीर

महाबीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)