एनटीपीसी ने सिक्किम को बिजली की आपूर्ति बहाल की | NTPC restores power supply to Sikkim

एनटीपीसी ने सिक्किम को बिजली की आपूर्ति बहाल की

एनटीपीसी ने सिक्किम को बिजली की आपूर्ति बहाल की

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:24 PM IST, Published Date : March 7, 2021/10:52 am IST

नयी दिल्ली, सात मार्च (भाषा) सिक्किम द्वारा समयबद्ध तरीके से 89 करोड़ रुपये के बकाये के भुगतान के आश्वासन के बाद एनटीपीसी ने राज्य की बिजली आपूर्ति बहाल कर दी है।

कंपनी के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

तीन मार्च को मध्यरात्रि में देश की सबसे बड़ी बिजली उत्पादक कंपनी एनटीपीसी ने बकाया का भुगतान नहीं होने की वजह से सिक्किम को 105 मेगावॉट की बिजली की आपूर्ति रोक दी थी। साख पत्र उपलब्ध कराने की अनिवार्यता के बावजूद सिक्किम ऐसा नहीं कर पाया था।

अधिकारी ने बताया, ‘‘एनटीपीसी ने सात मार्च को सिक्किम की बिजली आपूर्ति बहाल कर दी है।’’

भाषा अजय अजय सुमन

सुमन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers