कोविड-19 प्रबंधन के लिये उच्चतम न्यायालय की निगरानी में राष्ट्रीय समिति का गठन किया जाए: राउत | National Committee to be constituted under the supervision of Supreme Court for Covid-19 management: Raut

कोविड-19 प्रबंधन के लिये उच्चतम न्यायालय की निगरानी में राष्ट्रीय समिति का गठन किया जाए: राउत

कोविड-19 प्रबंधन के लिये उच्चतम न्यायालय की निगरानी में राष्ट्रीय समिति का गठन किया जाए: राउत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:39 PM IST, Published Date : May 1, 2021/1:10 pm IST

मुंबई, एक मई (भाषा) शिवसेना नेता संजय राउत ने शनिवार को कोविड-19 महामारी के प्रबंधन के लिये उच्चतम न्यायालय की निगरानी में राष्ट्रीय समिति गठित करने की मांग की ताकि सभी राज्यों में ऑक्सीजन आपूर्ति, बिस्तरों की कमी और दवा तथा टीकाकरण संबंधी मुद्दों को हल किया जा सके।

उन्होंने आरोप लगाया कि राज्यों को टीकों की खुराकों के आवंटन के संबंध में कोई पारदर्शिता और स्पष्टता नहीं हैं।

उन्होंने कहा, ”महाराष्ट्र समेत कई राज्यों को आवश्यक संख्या में खुराकें नहीं मिल रही हैं। केन्द्र सरकार क्या कर रही है?”

शिवसेना के राज्यसभा सदस्य राउत ने कहा, ”उच्चतम न्यायालय को अपनी निगरानी में कोविड प्रबंधन और टीकाकरण अभियान के लिये एक राष्ट्रीय समिति गठित करनी चाहिये।”

भाषा

जोहेब माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)