पल्स पोलियो टीकाकरणः 31 जनवरी को देशभर में 5 साल तक के बच्चों को पिलाई जाएगी ’दो बूंद जिंदगी की’, | National polio vaccination program to start from January 31

पल्स पोलियो टीकाकरणः 31 जनवरी को देशभर में 5 साल तक के बच्चों को पिलाई जाएगी ’दो बूंद जिंदगी की’,

पल्स पोलियो टीकाकरणः 31 जनवरी को देशभर में 5 साल तक के बच्चों को पिलाई जाएगी ’दो बूंद जिंदगी की’,

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:46 PM IST, Published Date : January 14, 2021/9:37 am IST

नयी दिल्ली: केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि राष्ट्रीय पोलियो टीकाकरण कार्यक्रम अब 31 जनवरी से शुरू किया जाएगा। इसके तहत, पांच वर्ष तक के आयुवर्ग के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाती है। राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस (एनआईडी) की शुरुआत देशभर में 17 जनवरी से होने वाली थी। इसे आम तौर पर ‘पल्स पोलियो टीकाकरण’ (पीपीआई) कार्यक्रम के नाम से जाना जाता है।

Read More: 41 TMC विधायक भाजपा ज्वॉइन करना चाहते हैं, उन्हें शामिल करूं तो बंगाल में सरकार गिर जाएगीः कैलाश विजयवर्गीय

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, ‘‘ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश में 16 जनवरी से कोविड-19 टीकाकरण अभियान शुरू करने जा रहे हैं। यह दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान होगा। इसलिए, भारत के राष्ट्रपति कार्यालय के परामर्श से स्वास्थ्य मंत्रालय ने पोलियो टीकाकरण दिवस, जिसे राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस (एनआईडी) या ‘पोलियो रविवर’ भी कहा जाता है, उसे 31 जनवरी से शुरू करने को निर्णय किया है।’’

Read More: पूर्व IAS अफसर अरविंद कुमार शर्मा ने थामा भाजपा का दामन, UP प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह की मौजूदगी में ली सदस्यता

उसने कहा कि मंत्रालय ने कोविड प्रबंधन एवं टीकाकरण और कोविड के अलावा अन्य आवश्यक सेवाओं के एक साथ सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए यह निर्णय किया है। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि राष्ट्रपति 30 जनवरी दोपहर पौने 12 बजे राष्ट्रपति भवन में कुछ बच्चों को पोलियो खुराक पिलाकर पोलियो राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस की शुरुआत करेंगे।

Read More: ऊर्जा संरक्षण पर आधारित चित्रकला एवं स्लोगन प्रतियोगिता के विजयी छात्र पुरस्कृत किए गए, देखें किसने मारी बाजी

इससे पहले, केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने नौ जनवरी को सभी राज्यों के स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव को भेजे एक पत्र में कहा था , ‘‘अप्रत्याशित गतिविधियों के कारण 17 जनवरी 2021 से शुरू हो रहे राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस (एनआईडी) को अगले आदेश तक स्थगित किया जाता है।’’

Read More: कलेक्टर ने कोविड वैक्सीन की पहली खेप का अवलोकन किया, वैक्सीन के लिए आदर्श प्रोटोकाल का पालन करने दिए निर्देश