नेपाल में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक 7,448 मामले सामने आए | Nepal reported the highest number of corona virus infections in a day at 7,448

नेपाल में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक 7,448 मामले सामने आए

नेपाल में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक 7,448 मामले सामने आए

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:30 PM IST, Published Date : May 3, 2021/3:21 pm IST

काठमांडू, 13 मई (भाषा) नेपाल में सोमवार को एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक 7,448 मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 343,418 हो गई है जबकि 37 और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 3,362 तक पहुंच गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि मौत के ये मामले बीते 24 घंटे में सामने आए हैं। नेपाल में पहली बार एक दिन में इतने अधिक रोगियों की मौत हुई है।

मंत्रालय के अनुसार 2,021 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या सोमवार को बढ़कर 286,015 हो गई। देश में उपचाराधीन रोगियों की कुल संख्या 54,041 है।

मंत्रालय ने कहा कि 12 जिलों में पांच-पांच सौ से अधिक उपचाराधीन रोगी हैं जबकि 21 जिलों में रोगियों की संख्या दो-दो सौ से अधिक है।

भाषा जोहेब माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers