नेपाल की राष्ट्रपति ने की संसद भंग, नवंबर में होंगे आम चुनाव | Nepal's President dissolves Parliament, announces mid-term elections in November

नेपाल की राष्ट्रपति ने की संसद भंग, नवंबर में होंगे आम चुनाव

नेपाल की राष्ट्रपति ने की संसद भंग, नवंबर में होंगे आम चुनाव

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:38 PM IST, Published Date : May 22, 2021/2:53 am IST

काठमांडू, 22 मई (भाषा) नेपाल की राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने शुक्रवार आधी रात को संसद भंग कर दी और 12 तथा 19 नवंबर को मध्यावधि चुनाव कराने की घोषणा की। भंडारी ने यह घोषणा संसद भंग करने की प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली की सिफारिश का समर्थन करने के बाद की।

पढ़ें- कोरोना के बाद क्या बन रही है एंटीबॉडी, DRDO के किट …

राष्ट्रपति कार्यालय से प्रेस को जारी एक बयान में कहा गया है कि संसद को भंग कर दिया गया है और नेपाल के संविधान के अनुच्छेद 76 (7) के आधार पर मध्यावधि चुनावों की तारीखों की घोषणा की गई है।

पढ़ें- पाकिस्तान के युवकों से संपर्क में थी प्रदेश की दो य…

मंत्री परिषद ने पहले चरण का चुनाव 12 नवंबर और दूसरे चरण का चुनाव 19 नवंबर को कराने की सिफारिश की।

पढ़ें- देश में 1 दिन में 3.57 लाख से ज्यादा मरीज इलाज के ब…

नेपाल के राजनीतिक संकट ने शुक्रवार को उस वक्त नाटकीय मोड़ ले लिया जब प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली और विपक्षी दलों दोनों ने ही राष्ट्रपति को सांसदों के हस्ताक्षर वाले पत्र सौंपकर नयी सरकार बनाने का दावा पेश किया।

पढ़ें- ‘ब्लैक फंगस’ रोग MP में महामारी घोषित, CM बोले-..

प्रधानमंत्री ओली विपक्षी दलों के नेताओं से कुछ मिनट पहले राष्ट्रपति के कार्यालय शीतल निवास पहुंचे और अपनी सूची सौंपी।

 

 
Flowers