नीदरलैंड की ताइक्वांडो और चेक गणराज्य की वॉलीबॉल खिलाड़ी कोविड-19 पॉजिटिव होने से ओलंपिक से बाहर | Netherlands' Taekwondo and Czech Volleyball Player Covid-19 out of Olympics after being positive

नीदरलैंड की ताइक्वांडो और चेक गणराज्य की वॉलीबॉल खिलाड़ी कोविड-19 पॉजिटिव होने से ओलंपिक से बाहर

नीदरलैंड की ताइक्वांडो और चेक गणराज्य की वॉलीबॉल खिलाड़ी कोविड-19 पॉजिटिव होने से ओलंपिक से बाहर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:16 PM IST, Published Date : July 22, 2021/11:33 am IST

तोक्यो, 22 जुलाई (भाषा) चेक गणराज्य की वॉलीबॉल खिलाड़ी मार्केता नौशचु और नीदरलैंड की ताइक्वांडो खिलाड़ी रेशमी आगिंक को कोविड-19 जांच में पॉजिटिव आने के बाद ओलंपिक खेलों से हटना पड़ा।

इन दोनों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद खेलों से जुड़े खिलाड़ियों के संक्रमण के मामले 10 तक पहुंच गये हैं।

चेक राष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने कहा, ‘‘मार्केता नौशचु कोविड-19 के नियमित जांच में लगातार नेगेटिव आ रही थी लेकिन कल एक अस्पष्ट नतीजे के बाद आज उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है।’’

चेक गणराज्य के तीन एथलीट और एक कोच तोक्यो पहुंचने के बाद कोविड-19 जांच में पॉजिटिव आये हैं।

चेक ओलंपिक समिति ने  दल मे कोविड-19 संक्रमण के मामले बढ़ने के बाद जांच शुरू कर दी है।  जिसमें उस चार्टर्ड विमान की जांच भी शामिल है जिससे खिलाड़ी और अधिकारी जापान आये थे।

नीदरलैंड की ओलंपिक समिति ने एक ट्वीट में ओगिंक के कोविड-19 पॉजिटिव होने की जानकारी दी।

उन्होंने कहा, ‘‘ रेशमी ओगिंक के लिए दुखद खबर। कोविड-19 पाजिटिव रिपोर्ट के कारण वह दुर्भाग्य से खेलों में भाग नहीं ले पायेंगी।’’

नौश और ओगिंक दोनों को पृथकवास पर भेज दिया गया है।

चेक दल के खेल निदेशक मार्टिन डॉक्टर ने कहा, ‘‘ स्थिति गंभीर है, लेकिन हमने शुरुआत से ही इसे फैलने से रोकने की पूरी कोशिश की है। दुर्भाग्य से, हम खेल त्रासदियों से नहीं बच पाए, मुझे बहुत खेद है।’’

चेक ओलंपिक समिति ने चार्टर उड़ान पर बीमारी के प्रसार की जांच शुरू कर दी हैं। जांच में इस बात पर ध्यान दिया जा रहा है कि क्या उड़ान के पहले, दौरान और बाद में कोविड-19 के प्रसार के खिलाफ सुरक्षा उपाय अपनाये गये थे और क्या यात्रा के दौरान किसी ने कोताही बरती।

तोक्यो ओलंपिक आयोजकों ने 12 नये मामलों की घोषणा की, जिससे खेलों से जुड़े संक्रमण की संख्या गुरुवार को 87 तक पहुंच गयी। 

भाषा आनन्द पंत

पंत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers