मांग बढ़ने से निकेल वायदा कीमतों में तेजी | Nickel futures prices accelerate as demand rises

मांग बढ़ने से निकेल वायदा कीमतों में तेजी

मांग बढ़ने से निकेल वायदा कीमतों में तेजी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:12 PM IST, Published Date : February 22, 2021/3:01 pm IST

नयी दिल्ली, 22 फरवरी (भाषा) सटोरियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने के कारण वायदा कारोबार में सोमवार को रिफाइंड सोया तेल का दाम 6.6 रुपये की तेजी के साथ 1,149.4 रुपये प्रति 10 किग्रा हो गया।

नेशनल कमोडिटी एण्ड डेरिवेटिव्ज एक्सचेंज में मार्च माह में डिलीवरी के लिये रिफाइंड सोया तेल के वायदा अनुबंध का भाव 6.6 रुपये यानी 0.58 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,149.4 रुपये प्रति 10 किग्रा हो गया। इस अनुबंध में 46,650 लॉट के लिये सौदे किये गये।

रिफाइंड सोया तेल के अप्रैल महीने में डिलीवरी किये जाने वाले वायदा अनुबंध का भाव 6.3 रुपये यानी 0.56 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,140.5 रुपये प्रति 10 किग्रा हो गया। इस अनुबंध में 11,005 लॉट के लिये सौदे किये गये।

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि व्यापारियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने के कारण मुख्यत: यहां वायदा कारोबार में रिफाइंड सोया तेल कीमतों में तेजी आई।

भाषा राजेश राजेश

राजेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers