ऋण दिलाने का झांसा दे कर ठगने के आरोप में नौ लोग गिरफ्तार | Nine arrested for cheating them to get loans

ऋण दिलाने का झांसा दे कर ठगने के आरोप में नौ लोग गिरफ्तार

ऋण दिलाने का झांसा दे कर ठगने के आरोप में नौ लोग गिरफ्तार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:40 PM IST, Published Date : April 8, 2021/8:14 am IST

नोएडा, आठ अप्रैल (भाषा) तेलंगाना की साइबर अपराध पुलिस ने ऋण दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले नौ लोगों को नोएडा से गिरफ्तार किया है।

नोएडा के सेक्टर 20 थाने के प्रभारी निरीक्षक मुनीष चौहान ने बताया कि तेलंगाना की साइबर अपराध पुलिस ने उत्तर प्रदेश पुलिस के सहयोग से नितिन मेहता, कृष्णा चैतन्य, चिरवरी नागार्जुन, सतीश नायर, हरीश, एम हरी भूषण, श्रीनिवास, आदित्य कार्तिक सहित नौ लोगों को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि इन लोगों के खिलाफ तेलंगाना के एक थाने में धोखाधड़ी और सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कानून के तहत मुकदमा दर्ज है। इस मामले की जांच वहां की साइबर शाखा कर रही है।

चौहान ने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला है कि गिरफ्तार आरोपी लोगों को ऋण दिलाने का झांसा देकर अपने जाल में फंसाते थे तथा उनसे मोटी रकम ठग लेते थे।

उन्होंने बताया कि तेलंगाना पुलिस ने सभी आरोपियों को गौतम बुद्ध नगर की अदालत में पेश किया है। तेलंगाना पुलिस आरोपियों की ट्रांजिट रिमांड लेकर उन्हें अपने साथ ले जाएगी।

भाषा सं मनीषा गोला

गोला

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)