आंध्र प्रदेश में सात महीनों बाद कोरोना वायरस से किसी मरीज की मौत नहीं हुई, संक्रमण के 326 नए मामले | No patient dies of corona virus after seven months in Andhra Pradesh, 326 new cases of infection

आंध्र प्रदेश में सात महीनों बाद कोरोना वायरस से किसी मरीज की मौत नहीं हुई, संक्रमण के 326 नए मामले

आंध्र प्रदेश में सात महीनों बाद कोरोना वायरस से किसी मरीज की मौत नहीं हुई, संक्रमण के 326 नए मामले

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:07 PM IST, Published Date : January 1, 2021/1:42 pm IST

अमरावती(आंध्र प्रदेश), एक जनवरी (भाषा) आंध्र प्रदेश में पिछले सात महीनों में पहली बार कोरोना वायरस संक्रमण के कारण किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई। वहीं पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 326 और मरीज सामने आए जिसके बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 8,82,612 हो गई।

स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में बताया गया है कि शुक्रवार सुबह नौ बजे तक पिछले 24 घंटे के दौरान 350 मरीज संक्रमण से मुक्त हुए।

बुलेटिन में बताया गया है कि प्रदेश में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 3238 हो गई है, जबकि कुल 8,72,266 लोग संक्रमण को मात दे चुके हैं। इसके अलावा संक्रमण के कारण 7108 लोगों की मौत भी हुई है।

भाषा शुभांशि उमा

उमा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)