राजस्थान में नक्सली गतिविधियों की कोई सूचना नहीं : पुलिस महानिदेशक | No reports of naxal activities in Rajasthan: Director General of Police

राजस्थान में नक्सली गतिविधियों की कोई सूचना नहीं : पुलिस महानिदेशक

राजस्थान में नक्सली गतिविधियों की कोई सूचना नहीं : पुलिस महानिदेशक

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:47 PM IST, Published Date : January 11, 2021/8:38 am IST

जयपुर, 11 जनवरी (भाषा) राजस्थान के पुलिस महानिदेशक एम एल लाठर ने सोमवार को कहा कि राज्य में नक्सली गतिविधियों की कोई सूचना नहीं है।

उन्होंने दावा किया कि डूंगरपुर एवं उदयपुर के आदिवासी इलाकों में हिंसक घटनाओं को छोड़कर 2020 में राज्य में कानून-व्यवस्था कुल मिलाकर शांतिपूर्ण रही।

लाठर ने यहां संवाददाताओं से कहा कि 2020 में अपराधों की स्थिति काफी नियंत्रण में रही और इस प्रकार की घटनाओं की संख्या 2019 के मुकाबले पिछले साल करीब 14 प्रतिशत कम हुई।

दक्षिणी राजस्थान में नक्सली गतिविधियों के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने पुलिस के पास इस तरह की कोई सूचना होने से स्पष्ट रूप से इनकार किया।

डूंगरपुर में पिछले साल हिंसा के दौरान विपक्षी दल के कुछ नेताओं ने राज्य के आदिवासी इलाकों में नक्सलियों के सक्रिय होने का आरोप लगाया था।

पुलिस महानिदेशक ने कहा कि 2020 के दौरान बलात्कार के मामलों में जांच की अवधि घटकर 126 दिन (2019-20) रही, जो इससे पहले 274 दिन (2017-18) थी।

भाषा पृथ्वी सिम्मी

सिम्मी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)