अपना घरेलू विश्व क्वालीफायर स्पेन में खेलेगा नॉर्वे | Norway to play their domestic world qualifier in Spain

अपना घरेलू विश्व क्वालीफायर स्पेन में खेलेगा नॉर्वे

अपना घरेलू विश्व क्वालीफायर स्पेन में खेलेगा नॉर्वे

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:39 PM IST, Published Date : February 23, 2021/2:12 pm IST

ओस्लो, 23 फरवरी ( एपी ) कोरोना महामारी के चलते यात्रा पर लगी पाबंदियों के कारण नॉर्वे की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम अपना पहला घरेलू विश्व कप क्वालीफाइंग मैच अगले महीने तटस्थ स्थान स्पेन में खेलेगी ।

नॉर्वे फुटबॉल महासंघ ने मंगलवार को कहा कि तुर्की के खिलाफ 27 मार्च को मैच ओस्लो की जगह मालागा में खेला जायेगा । इसमें दर्शकों को प्रवेश की अनुमति नहीं रहेगी ।

नॉर्वे 24 मार्च को जिब्राल्टर के खिलाफ मैच से अपने विश्व कप क्वालीफाइंग अभियान का आगाज करेगा । इस ग्रुप में नीदरलैंड भी है ।

एशिया में अगले महीने चार विश्व कप क्वालीफायर ही होंगे जिसमें 40 में से आठ टीमें ही खेलेंगी । बाकी के मैच स्वास्थ्य प्रोटोकॉल के कारण जून तक स्थगित कर दिये गए हैं ।

एपी मोना सुधीर

सुधीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)