बीएसई के पंजीकृत प्रयोगकर्ताओं की संख्या सात करोड़ के पार | Number of registered BSE users crosses 7 crore

बीएसई के पंजीकृत प्रयोगकर्ताओं की संख्या सात करोड़ के पार

बीएसई के पंजीकृत प्रयोगकर्ताओं की संख्या सात करोड़ के पार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:00 PM IST, Published Date : June 7, 2021/12:43 pm IST

नयी दिल्ली, सात जून (भाषा) प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज बीएसई सोमवार को विशिष्ट ग्राहक संहिता (यूसीसी) के आधार पर सात करोड़ पंजीकृत प्रयोगकर्ताओं के आंकड़े को पार कर गया। कोरोना वायरस महामारी के बीच एक्सचेंज ने यह उपलब्धि हासिल की है।

बीएसई ने बयान में कहा कि छह करोड़ से सात करोड़ की यात्रा सिर्फ 139 दिन में पूरी हो गई। वहीं इससे पहले छह करोड़, पांच करोड़ और चार करोड़ के आंकड़े पर पहुंचने में क्रमश: 241 दिन, 652 दिन और 939 दिन लगे थे।

एक्सचेंज ने कहा कि सात करोड़ प्रयोगकर्ताओं में से 38 प्रतिशत 30 से 40 वर्ष, 24 प्रतिशत 20 से 30 वर्ष तथा 13 प्रतिशत 40 से 50 वर्ष के आयुवर्ग के हैं।

एक्सचेंज ने कहा कि उसके प्रयोगकर्ताओं में तेजी से बढ़ोतरी प्रौद्योगिकी के जानकार युवाओं की वजह से हो रही है।

भाषा अजय अजय मनोहर

मनोहर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)