ओडिशा ने टीकों के लिए वैश्विक निविदा मूल्य बोली खोलने की प्रक्रिया 23 जून तक स्थगित की | Odisha postpones process of opening global tender price bid for vaccines till June 23

ओडिशा ने टीकों के लिए वैश्विक निविदा मूल्य बोली खोलने की प्रक्रिया 23 जून तक स्थगित की

ओडिशा ने टीकों के लिए वैश्विक निविदा मूल्य बोली खोलने की प्रक्रिया 23 जून तक स्थगित की

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:48 PM IST, Published Date : June 9, 2021/6:47 pm IST

भुवनेश्वर, नौ जून (भाषा) ओडिशा ने कोविड-19 टीकों की खरीदारी के लिए ई-वैश्विक निविदा की मूल्य बोली खोलने की प्रक्रिया बुधवार को 23 जून तक के लिए स्थगित कर दी।

यह फैसला ऐसे समय में किया गया है, जब केंद्र ने दो दिन पहले घोषणा की थी कि वह राज्यों के लिए आवश्यक सभी टीकों की आपूर्ति करेगा।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘केंद्र द्वारा 21 जून से राज्यों को टीकों की आपूर्ति शुरू किए जाने की संभावना है।’’

ओडिशा स्टेट मेडिकल कॉरपोरेशन लिमिटेड (ओएसएमसीएल) ने एक अधिसूचना में कहा कि उसने वैश्विक निविदा जारी की थी और उसे दो बोलियां मिली थीं। वह बुधवार को मूल्य बोली खोलने वाला था, लेकिन अब इसे 23 जून को खोला जाएगा।

अधिकारी ने कहा, “राज्य सभी आयु समूहों के लिए केंद्र से टीकों की आपूर्ति की स्थिति को देखते हुए आगे फैसला करेगा।’’

भाषा सिम्मी नीरज

नीरज

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)