विदेशों में तेजी के रुख के बीच तेल तिलहन कीमतों में सुधार | Oil oilseeds prices improve amid bullish trend abroad

विदेशों में तेजी के रुख के बीच तेल तिलहन कीमतों में सुधार

विदेशों में तेजी के रुख के बीच तेल तिलहन कीमतों में सुधार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:38 PM IST, Published Date : May 3, 2021/4:05 pm IST

नयी दिल्ली, तीन मई (भाषा) विदेशी बाजारों में तेजी के रुख और कोरोना महामारी के बीच वैश्विक स्तर पर हल्के तेलों की मांग बढ़ने से दिल्ली तेल तिलहन बाजार में सोमवार को सरसों तेल, सोयाबीन तेल तिलहन, बिनौला, सीपीओ और पामोलीन जैसे लगभग सभी तेल तिलहनों के भाव तेजी दर्शाते बंद हुए।

तेल उद्योग के जानकारों ने बताया कि मलेशिया एक्सचेंज में 4 – 4.5 प्रतिशत की तेजी रही जबकि शिकागो एक्सचेंज में चार प्रतिशत की तेजी रही। इस वैश्विक तेजी के बीच विदेशों में हल्के तेलों की मांग बढ़ी है और घरेलू तेल तिलहन कीमतों पर भी इसका अनुकूल असर देखने को मिल रहा है।

सूत्रों ने कहा कि सोयाबीन की तेल रहित खल (डीओसी) की स्थानीय और निर्यात मांग के बढ़ने से सोयाबीन दाना की भारी मांग है। महाराष्ट्र की लातूर मंडी में जहां हर दिन लगभग 25,000 बोरी की आवक थी वह घटकर 8-10 हजार बोरी रह गई है।

मलेशिया एक्सचेंज में तेजी और आयात शुल्क मूल्य बढ़ने से सीपीओ और पामोलीन तेल की कीमतों में भी सुधार दिखा। जबकि सामान्य कारोबार के बीच मूंगफली तेल तिलहनों के भाव पूर्वस्तर पर बने रहे। मांग बढ़ने से बिनौला में भी सुधार आया।

बाकी तेल तिलहनों के भाव पूर्वस्तर पर बंद हुए।

बाजार में थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)

सरसों तिलहन – 6,985 – 7,035 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये।

मूंगफली दाना – 6,385 – 6,430 रुपये।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 15,600 रुपये।

मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,495 – 2,555 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 14,200 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 2,140 -2,220 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 2,320 – 2,350 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी – 16,000 – 18,500 रुपये।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 15,450 रुपये।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 15,050 रुपये।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 14,150 रुपये।

सीपीओ एक्स-कांडला- 12,370 रुपये।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 14,660 रुपये।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 14,250 रुपये।

पामोलिन एक्स- कांडला- 13,200 (बिना जीएसटी के)

सोयाबीन दाना 7,450 – 7,500 रुपये: सोयाबीन लूज 7,300 – 7,350 रुपये

मक्का खल 3,800 रुपये।

भाषा राजेश राजेश महाबीर

महाबीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers