शिकागो एक्सचेंज में तेजी और मांग बढ़ने से तेल तिलहन कीमतों में सुधार | Oil oilseeds prices improve as Chicago Exchange gains momentum and demand rises

शिकागो एक्सचेंज में तेजी और मांग बढ़ने से तेल तिलहन कीमतों में सुधार

शिकागो एक्सचेंज में तेजी और मांग बढ़ने से तेल तिलहन कीमतों में सुधार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:21 PM IST, Published Date : April 29, 2021/3:32 pm IST

नयी दिल्ली, 29 अप्रैल (भाषा) शिकागो एक्सचेंज में तेजी तथा स्थानीय और निर्यात मांग बढ़ने से प्रभावित करोबार में दिल्ली तेल तिलहन बाजार में बृहस्पतिवार को सरसों तेल तिलहन, सोयाबीन दाना और लूज के भाव मजबूत बंद हुए।

मांग कमजोर होने की वजह से सीपीओ और पामोलीन तेल कीमतों में गिरावट आई। बाकी खाद्य तेलों के भाव पूर्वस्तर पर ही बंद हुए।

बाजार सूत्रों ने कहा कि बृहस्पतिवार को मलेशिया एक्सचेंज बंद रहा जबकि शिकागो एक्सचेंज में तेजी थी जिसका असर स्थानीय कारोबार पर दिखा। विदेशों में सोयाबीन और सरसों के तेल रहित खल (डीओसी) की भारी मांग है जिसकी वजह से सरसों दाना तथा सोयाबीन दाना एवं लूज की कीमतों में तेजी रही। दूसरी ओर मांग कमजोर रहने से सोयाबीन डीगम का भाव 250 रुपये की गिरावट के साथ 14,000 रुपये क्विन्टल पर बंद हुआ।

उन्होंने कहा कि सरसों की खपत बढ़ने और मंडियों के बंद होने के साथ साथ आयातित तेलों के मुकाबले सस्ता होने से सरसों तेल -तिलहन कीमतों में सुधार दिखा। सरसों दाना और सरसों दादरी का भाव क्रमश: 10 रुपये और 100 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 7060-7110 रुपये और 14,400 रुपये प्रति क्विन्टल पर बंद हुआ वहीं सरसों पक्की और कच्ची घानी के भाव भी 5-5 रुपये लाभ दर्शाते बंद हुए।

सूत्रों ने कहा कि सस्ता होने और मिलावट से मुक्त होने के कारण महामारी के दौरान सरसों की खपत बढ़ी है। इसे देखते हुए आने वाले कुछ महीनों में सरसों की भारी दिक्कत हो सकती है। नाफेड, हाफेड जैसी सरकारी एजेंसियों तथा व्यापारियों और तेल मिलों के पास इसका स्टॉक नहीं है और पिछले साल का बचा (कैरी ओवर) स्टॉक नहीं है, इसलिए सरसों रिफाइंड बनाने पर सरकार को रोक लगा देनी चाहिये।

महंगा होने और कोरोना महामारी के दौरान व्यावसायिक मांग प्रभावित होने के कारण कच्चा पॉम तेल (सीपीओ), पामोलीन दिल्ली और पामोलीन कांडला के भाव क्रमश: 100 – 100 रुपये की गिरावट दर्शाते बंद हुए।

अन्य तेल तिलहनों के भाव पूर्वस्तर पर बने रहे।

बाजार में थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)

सरसों तिलहन – 7,060 – 7,110 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये।

मूंगफली दाना – 6,385 – 6,430 रुपये।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 15,600 रुपये।

मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,495 – 2,555 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 14,400 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 2,140 -2,220 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 2,320 – 2,350 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी – 16,000 – 18,500 रुपये।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 15,400 रुपये।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 15,100 रुपये।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 14,000 रुपये।

सीपीओ एक्स-कांडला- 12,150 रुपये।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 14,600 रुपये।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 14,000 रुपये।

पामोलिन एक्स- कांडला- 13,000 (बिना जीएसटी के)

सोयाबीन दाना 7,220 – 7,320 रुपये: सोयाबीन लूज 7,120 – 7,170 रुपये

मक्का खल 3,800 रुपये।

भाषा राजेश

रुपया बंद

रुपये में लगातार चौथे दिन तेजी, 29 पैसे बढ़कर 74.07 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ

मुंबई, 29 अप्रैल (भाषा) घरेलू शेयर बाजार में मजबूती के रुख के बीच रुपये में लगातार चौथे कारोबारी सत्र में तेजी रही। बृहस्पतिवार को अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 29 पैसे की तेजी के साथ 74.07 (अस्थायी) प्रति डालर पर बंद हुआ।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 74.20 प्रति डॉलर पर खुला। उसके बाद कारोबार के दौरान यह 73.94 से 74.23 रुपये प्रति डॉलर के बीच रहा। अंत में रुपया अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले 29 पैसे की तेजी दर्शाता 74.07 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

पिछले कारोबारी सत्र में रुपया 74.36 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

रुपये में यह लगातार चौथे कारोबारी सत्र में तेजी आई है जिस दौरान रुपया 94 पैसे मजबूत हुआ है।

इस बीच, छह मुद्राओं की तुलना में डॉलर का रुख दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.09 प्रतिशत बढ़कर 90.69 हो गया।

उधर, वैश्विक मानक माने जाने वाला ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 1.07 प्रतिशत बढ़कर 67.99 डॉलर प्रति बैरल हो गया।

एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे। उन्होंने बुधवार को 766.02 करोड़ रुपये के शेयरों की लिवाली की।

भाषा राजेश राजेश मनोहर

मनोहर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)