ओकाया ने ईईएसएल से प्राप्त किया इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन लगाने का ठेका | Okaya gets contract for installation of electric vehicle charging station from EESL

ओकाया ने ईईएसएल से प्राप्त किया इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन लगाने का ठेका

ओकाया ने ईईएसएल से प्राप्त किया इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन लगाने का ठेका

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:54 PM IST, Published Date : November 24, 2020/12:33 pm IST

नयी दिल्ली, 24 नवंबर (भाषा) ओकाया पावर ग्रुप की कंपनी ओकाया ने सार्वजनिक क्षेत्र की एनर्जी इफीशिएंसी सर्विसेज लि. (ईईएसएल) से विश्वबैंक वित्त पोषित परियोजना का ठेका हासिल किया है। यह अनुबंध देश भर में 1,020 इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन लगाने को लेकर है।

कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में कहा, ‘‘ओकाया पावर ग्रुप की प्रमुख कंपनी ओकाया ने ईईएसएल से विश्वबैंक वित्त पोषित परियोजना का ठेका प्राप्त किया है।’’

ईईएसएल बिजली मंत्रालय के अधीन आने वाले उपक्रमों…एनटीपीसी, पावरग्रिड, आरईसी और पावर फाइनेंस…की संयुक्त उद्यम है।

सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ने ओकाया को 1,020 बहु-मानकों वाले ईवी (इलेक्ट्रिक वाहन) चार्जिंग स्टेशन देश भर में लगाने का ठेका दिया है।

ओकाया ये चार्जिंग स्टेशन अंतरराष्ट्रीय रूप से स्वीकृत मानकों पर आधारित होंगे।

ओकाया पावर ग्रुप भारत में ईवी चार्जिंग स्टेशन, लिथियम ऑयन बैटरी तथा लीड एसिड बैटरी का सबसे बड़ा विनिर्माता और आपूर्तिकर्ता है।

भाषा रमण मनोहर

मनोहर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)