ओकाया को भेल से मिला बिजली भंडारण प्रणालियों का ठेका | Okaya gets contract for power storage systems from BHEL

ओकाया को भेल से मिला बिजली भंडारण प्रणालियों का ठेका

ओकाया को भेल से मिला बिजली भंडारण प्रणालियों का ठेका

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:50 PM IST, Published Date : September 15, 2020/1:02 pm IST

नयी दिल्ली, 15 सितंबर (भाषा) ऊर्जा भंडारण समाधान मुहैया कराने वाली कंपनी ओकाया ने मंगलवार को कहा कि उसे भेल से एक ठेका मिला है। इसके तहत दिल्ली के तीन स्थानों पर बिजली भंडारण प्रणालियों को लागू किया जाएगा।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि ओकाया लिथियम आयन आधारित बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली (बीईएस) समाधान को तीन स्थानों पर लागू करेगी।

बयान के मुताबिक ओकाया पावर समूह की प्रमुख कंपनी ओकाया को भारत हैवी इलेक्ट्रिक्ल्स लिमिटेड (भेल) से 410 केडब्ल्यूएच क्षमता की लिथियम आयन बीईएसएस समाधान की आपूर्ति, स्थापना और चालू करने के लिए ठेका मिला है। यह ठेका दिल्ली में टेरी (ऊर्जा संसाधन संस्थान) की परियोजना के लिए दिया गया है।

भाषा पाण्डेय शरद

शरद

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)