सबसे वृद्ध जीवित ओलंपिक चैम्पियन एग्नेस केलेटी ने मनाया 100वां जन्मदिन | Oldest surviving Olympic champion Agnes Keleti celebrates 100th birthday

सबसे वृद्ध जीवित ओलंपिक चैम्पियन एग्नेस केलेटी ने मनाया 100वां जन्मदिन

सबसे वृद्ध जीवित ओलंपिक चैम्पियन एग्नेस केलेटी ने मनाया 100वां जन्मदिन

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:20 PM IST, Published Date : January 9, 2021/11:28 am IST

बुडापेस्ट, नौ जनवरी (एपी) जिमनास्टिक में पांच स्वर्ण सहित 10 ओलंपिक पदक विजेता और सबसे वृद्ध जीवित ओलंपिक चैम्पियन एग्नेस केलेटी ने शनिवार को अपना 100वां जन्मदिन मनाया।

बुडापेस्ट में 100वां जन्मदिन का जश्न मनाते हुए उन्होंने कहा, ‘‘ये 100 साल मुझे 60 साल की तरह लग रहे हैं। ’’

वर्ष 1921 में जन्मीं केलेटी 1940 और 1944 ओलंपिक के द्वीतीय विश्व युद्ध के कारण रद्द होने से इनमें नहीं खेल पायी थीं। उन्होंने 1952 हेलिंस्की खेलों में 31 साल की उम्र में ओलंपिक पदार्पण किया था। 35 साल की उम्र में वह जिमनास्टिक के इतिहास में सबसे उम्रदराज स्वर्ण पदकधारी बन गयी थीं।

एपी नमिता आनन्द

आनन्द

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)