उत्तर प्रदेश के बिजनौर में 20 तमंचों के साथ एक गिरफ्तार | One arrested with 20 platforms in Bijnor, Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में 20 तमंचों के साथ एक गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में 20 तमंचों के साथ एक गिरफ्तार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:06 PM IST, Published Date : March 15, 2021/4:59 pm IST

बिजनौर, 15 मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश के बिजनौर में पुलिस ने हथियार बनाने की एक अवैध फैक्ट्री पर छापेमारी मारकर एक आरोपी को 20 तमंचों के साथ गिरफ्तार किया है जबकि उसका साथी फरार हो गया । पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि सोमवार तड़के मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बिजनौर कोतवाली के निजामतपुरा नहर के पुल के पास खंडहर से नसीम उर्फ लंबू को अवैध शस्ञ बनाते हुए गिरफ्तार किया ।

उन्होंने बताया कि मौके से 20 बने, 12 अधबने एवं अन्य तमंचों और शस्त्र बनाने के उपकरणों के साथ गिरफ्तार किया गया है ।

अधिकारी ने बताया कि लंबू का साथी एजाज मौके से फरार हो गया ।

सिंह ने बताया कि पूछताछ में नसीम ने इस बात का खुलासा किया है कि आगामी पंचायत चुनावो के लिए इन अवैध हथियारों की काफी मांग है । पुलिस के अनुसार दोनों अभियुक्तों पर जनपद मे कई मुकदमे दर्ज हैं ।

पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को 5 हजार रूपए पुरस्कार देने की घोषणा की है।

भाषा सं रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers