ऑनलाइन गेमिंग उद्योग ने सरकार से इस क्षेत्र के लिये स्व नियामक निकाय बनाने का अनुरोध किया | Online gaming industry urges government to form self regulatory body for the sector

ऑनलाइन गेमिंग उद्योग ने सरकार से इस क्षेत्र के लिये स्व नियामक निकाय बनाने का अनुरोध किया

ऑनलाइन गेमिंग उद्योग ने सरकार से इस क्षेत्र के लिये स्व नियामक निकाय बनाने का अनुरोध किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:23 PM IST, Published Date : January 18, 2021/2:02 pm IST

नयी दिल्ली, 18 जनवरी (भाषा) ऑनलाइन गेमिंग उद्योग ने पूरे क्षेत्र के लिये मानक नियमन बनाने के उद्देश्य से एक स्व नियमन निकाय बनाने का सोमवार को अनुरोध किया।

दी ऑनलाइन रमी फेडरेशन ने एक बयान में कहा कि फैंटेसी स्पोर्ट्स की तरह स्किल गेमिंग इंडस्ट्री भी अलग-अलग राज्यों में अलग कानूनों वाली समस्या का सामना करता है। यदि अधिक न कहें, तो कम से कम व्यापक स्किल गेमिंग इंडस्ट्री के नियमन की जरूरत है।

नीति आयोग ने हाल ही में ऑनलाइन फैंटेसी स्पोर्ट्स उद्योग के लिये एक एकल स्व नियमन निकाय स्थापित करने की वकालत की है। नीति आयोग ने इस उद्योग के उपयोक्ताओं की न्यूनतम उम्र 18 साल करने का भी सुझाव दिया है।

गेम्स 24×7 के सह-संस्थापक एवं सीईओ भाविन पांड्या ने स्किल गेमिंग उद्योग के योगदान पर टिप्पणी करते हुए कहा कि इस क्षेत्र में मनोरंजन का एक स्वस्थ और जिम्मेदार रूप प्रदान करने की जबरदस्त क्षमता है।

भाषा सुमन मनोहर

मनोहर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers