योगी पर प्रियंका गांधी ने साधा निशाना, कहा- 7 दिन के भीतर महिला अपराध की 13 घटनाएं, स्‍पेशल सेशन के बजाए चालू है सीएम का फोटो सेशन | Opposition cordon off Uttar Pradesh government over rape and women's crime

योगी पर प्रियंका गांधी ने साधा निशाना, कहा- 7 दिन के भीतर महिला अपराध की 13 घटनाएं, स्‍पेशल सेशन के बजाए चालू है सीएम का फोटो सेशन

योगी पर प्रियंका गांधी ने साधा निशाना, कहा- 7 दिन के भीतर महिला अपराध की 13 घटनाएं, स्‍पेशल सेशन के बजाए चालू है सीएम का फोटो सेशन

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:32 PM IST, Published Date : October 16, 2020/3:19 pm IST

लखनऊ: हाथरस में दलित समुदाय की युवती के साथ कथित तौर पर सामूहिक दुष्‍कर्म और उसकी हत्‍या मामले के बाद अब कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी समेत कई दलों ने दुष्‍कर्म और महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों पर उत्तर प्रदेश सरकार को नये सिरे से घेरते हुए उसकी भूमिका पर सवाल उठाए हैं। कांग्रेस की ओर से शुक्रवार को जारी एक बयान में राज्य की भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए गये हैं। पार्टी की राष्‍ट्रीय महासचिव और उत्‍तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाद्रा ने ट्वीट कर कहा, ‘‘उप्र में पिछले एक सप्ताह में महिलाओं के खिलाफ अपराध की 13 भयावह घटनाएं घटीं। खबरों के अनुसार चार घटनाओं में पीड़िता की हत्‍या कर दी गई या पीड़िताओं ने आत्‍महत्‍या कर ली। महिला सुरक्षा की ये दुर्गति विचलित करती है। सीएम साहब को इस पर स्‍पेशल सेशन करने का समय नहीं है, हां फोटो सेशन चालू है।”

Read More: 3 नवंबर को इन 19 जिलों में रहेगी सार्वजनिक छुट्टी, सरकार ने जारी किया निर्देश

प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष अजय कुमार लल्‍लू और कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने भी ऐसी घटनाओं पर चिंता जताई और बाराबंकी, झांसी आदि कई घटनाओं का जिक्र करते हुए दावा किया कि भाजपा सरकार में अपराधियों को संरक्षण प्राप्‍त है और अपराधियों में कानून का कोई भय नहीं है।

Read More: बॉक्सर विजेंदर सिंह ने कहा, ‘खेलो इंडिया’ योजना में शामिल होने के बाद साकार होगा ‘गढ़बो नवा छत्तीसगढ़’ का सपना

मिश्रा के नेतृत्‍व में शुक्रवार को एक प्रतिनिधिमंडल ने बाराबंकी के सतरिख क्षेत्र की दलित लड़की के साथ हुई घटना में उसके परिवार से मिलकर संवेदना जताई। उन्होंने दुष्कर्म के सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने, फास्ट ट्रैक अदालत में मुकदमा चलाने, इस पूरी घटना की न्यायिक जांच कराने और पीड़ित परिजनों की दशा को देखते हुए एक आवास एवं 50 लाख रुपये की आर्थिक मदद तथा कुछ भूमि इन्हें पट्टे पर दिये जाने की मांग की है।

Read More: प्रदेश में आज 25 कोरोना मरीजों की मौत, 1352 नए संक्रमितों की पुष्टि, 1556 मरीज हुए स्वस्थ

समाजवादी पार्टी के अध्‍यक्ष और पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को बाराबंकी के सतरिख में अपनी पार्टी के आठ सदस्‍यीय प्रतिनिधिमंडल को भेजने का निर्देश दिया है। सपा कार्यालय से जारी बयान के मुताबिक इस प्रतिनिधिमंडल में पूर्व मंत्री फरीद महफूद किदवई, पूर्व मंत्री राकेश वर्मा, पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप, विधायक धर्मराज उर्फ सुरेश यादव, विधान परिषद सदस्‍य राजेश यादव, विधायक गौरव रावत, पूर्व विधायक राम गोपाल रावत, राम मगन रावत तथा बाराबंकी के सपा जिलाध्‍यक्ष हाफ़िज़ अयाज़ शामिल होंगे।

Read More: किसान आत्महत्या मामलों की जांच के लिए भाजपा ने किया कमेटी का गठन, प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष ने कही ये बड़ी बात

यादव ने कहा, ‘‘प्रदेश में भाजपा सरकार के कार्यकाल में बेटियों का सम्मान पूर्वक जीना दुश्वार है। आए दिन उनके साथ होने वाली दुष्कर्म की घटनाओं पर कोई रोक नहीं लग रही है। अराजकता का ऐसा तांडव पहले कभी नहीं देखा गया। मुख्यमंत्री ने जैसे-तैसे साढ़े तीन साल से ऊपर के दिन निकाल लिए हैं, उनके अपराध के प्रति जीरो टालरेंस का दावा एक बड़े जीरों में बदल गया है।” बसपा अध्‍यक्ष एवं पूर्व मुख्‍यमंत्री मायावती ने शुक्रवार को ट्वीट किया, ‘‘उप्र में बलिया की हुई घटना अत्‍यंत चिंताजनक है और अभी भी महिलाओं और बच्चियों पर आये दिन हो रहे उत्‍पीड़न से स्‍पष्‍ट हो जाता है कि यहां कानून-व्‍यवस्‍था दम तोड़ चुकी है। सरकार इस ओर ध्‍यान दे तो बेहतर होगा। बसपा की यह सलाह।”

Read More: कोसा उत्पादन के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ अग्रणी राज्य, रेशम प्रभाग की योजनाओं से एक लाख से अधिक हितग्राही हुए लाभान्वित