दिल्ली में हर निर्धारित दिन पर 8,000 से अधिक स्वास्थ्यकर्मियों को लगाया जाएगा वैक्सीन: केजरीवाल | Over 8,000 health workers to be vaccinated every day in Delhi: Kejriwal

दिल्ली में हर निर्धारित दिन पर 8,000 से अधिक स्वास्थ्यकर्मियों को लगाया जाएगा वैक्सीन: केजरीवाल

दिल्ली में हर निर्धारित दिन पर 8,000 से अधिक स्वास्थ्यकर्मियों को लगाया जाएगा वैक्सीन: केजरीवाल

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:54 PM IST, Published Date : January 14, 2021/8:08 am IST

नई दिल्ली, 14 जनवरी (भाषा) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को कहा कि दिल्ली सरकार ने 16 जनवरी से कोरोना वायरस का टीका लगाए जाने की मुहिम की शुरुआत के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं और शहर में हर निर्धारित दिन पर 8,000 स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया जाएगा।

पढ़ें- गांधी सेवाग्राम आश्रम पहुंचे CM भूपेश ने कहा- अहिंस…

केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली सरकार को केंद्र से अब तक टीकों की 2.74 लाख खुराक मिल चुकी हैं, जो 1.2 लाख स्वास्थ्यकर्मियों के लिए पर्याप्त होंगी। उन्होंने बताया कि दिल्ली में कुल 2.4 लाख स्वास्थ्यकर्मी हैं तथा जल्द ही टीकों की और खुराक आने की उम्मीद है।

पढ़ें- प्रधानमंत्री मोदी 16 जनवरी को करेंगे कोविड-19 टीकाक…

केजरीवाल ने बताया कि टीकाकरण शनिवार को 81 केंद्रों में शुरू होगा और कुछ दिनों में केंद्रों की संख्या बढ़ाकर 175 और फिर अंतत: 1,000 की जाएगी।

पढ़ें- कैलाश विजयवर्गीय ने कहा- TMC के 41 विधायक हमारे संप…

उन्होंने बताया कि टीके सप्ताह के चार दिन- सोमवार, मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को लगाए जाएंगे। टीके रविवार और सप्ताह के दो अन्य दिन नहीं लगाए जाएंगे।