पीसीबी ने कोविड-19 परीक्षण के लिये खिलाड़ियों से भुगतान करने को कहा | PCB asked players to pay for Covid-19 test

पीसीबी ने कोविड-19 परीक्षण के लिये खिलाड़ियों से भुगतान करने को कहा

पीसीबी ने कोविड-19 परीक्षण के लिये खिलाड़ियों से भुगतान करने को कहा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:07 PM IST, Published Date : September 14, 2020/4:25 pm IST

कराची, 14 सितंबर (भाषा) पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने राष्ट्रीय टी20 चैंपियनशिप में भाग लेने वाले 240 खिलाड़ियों, अधिकारियों और अन्य हितधारकों से कोविड-19 के शुरुआती परीक्षण के लिये भुगतान करने को कहा है।

बोर्ड ने अनुसार राष्ट्रीय चैंपियनशिप में भाग लेने के लिये प्रत्येक खिलाड़ी और अधिकारी के कोविड-19 के दो परीक्षण नेगेटिव आने अनिवार्य हैं। यह टूर्नामेंट 30 सितंबर से रावलपिंडी और मुल्तान में शुरू होगा।

पीसीबी ने कहा कि दूसरे कोविड-19 परीक्षण का भुगतान वह स्वयं करेगा।

पीसीबी सूत्रों ने कहा, ‘‘खिलाड़ियों, अधिकारियों और हितधारकों को शुरुआती परीक्षण का भुगतान स्वयं करना होगा। ’’

भाषा

पंत सुधीर

सुधीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers